इंदौर पहुंची मध्यप्रदेश रणजी चैंपियन टीम के खिलाड़ी, भगवान गणेश को समर्पित की ट्रॉफी, होल्कर स्टेडियम में जमकर मनाया जश्न

रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश की टीम ने इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने 41 बार की चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी ।मध्य प्रदेश टीम के जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरी टीम को बधाई दी है। इसके साथ सोमवार को ट्रॉफी जीतने के बाद मध्य प्रदेश की टीम के खिलाड़ी आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे और खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया है।

google news

मध्यप्रदेश की टीम बनी रणजी ट्रॉफी चैंपियन

दरअसल मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी में 67 साल बाद सूखा खत्म किया है। 23 साल बाद फाइनल में पहुंची थी इसके साथ ही पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है। इस बार मध्य प्रदेश की टीम का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा है। 41 बार की चैंपियन रही मुंबई को 6 विकेट से हराया है ।यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था अंतिम दिन के मुकाबले में 108 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर मध्य प्रदेश की टीम ने हासिल किया था। यह दिन मध्य प्रदेश क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम दिन रहा। जिसमें पहली बार मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

खिलाड़ियों ने भगवान गणेश को समर्पित की ट्रॉफी

मध्य प्रदेश की टीम इस खिताब को जीतने के बाद मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।वहीं होलकर स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया, जहां खिलाड़ी जमकर नाचे और खजराना गणेश को रणजी ट्रॉफी समर्पित की है। बता दें कि फाइनल मैच मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। सरफराज खान 134 के शतक और यशस्वी जयसवाल 78 की शानदार पारी की बदौलत 347 रन बनाए। वहीं ओपनर यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार की शतकीय पारी की बदौलत मध्य प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 536 रन बनाएं।

वहीं दूसरी पारी में मुंबई की तरफ से 270 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।इसके बाद मध्य प्रदेश की टीम को 108 रनों का लक्ष्य जीतने के लिए मिला। ऐसे में 4 विकेट खोकर मध्य प्रदेश की टीम ने 29.5 ओवर में इस मुकाबले को हासिल कर लिया ।इसमें रजत पाटीदार 30 जबकि कप्तान आदित्य श्रीवास्तव 1 रन बनाकर लौटे हैं।

google news