मध्यप्रदेश की इन सड़कों पर जल्द टोल टैक्स लगाने की तैयारी, इन्हें मिलेगी छूट तो इन्हें देना होगा इतना टैक्स

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा बीते दिनों हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद मध्यप्रदेश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के साथ ही टोल टैक्स बढ़ाने की बात की जा रही है। वहीं एमपी के सभी टोल टैक्स पर टैक्स को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है जिसकी वजह से आम व्यक्ति को अब हाईवे पर घूमना महंगा पड़ेगा। एक तरफ तो आम जनता पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दाम से परेशान हैं। दूसरी ओर अब हाईवे पर टोल टैक्स भी ज्यादा देना पड़ेगा।

google news

इन वाहनों को नहीं देना होगा टोल टैक्स

दरअसल देश के एक्सप्रेसवे और हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। वहीं मध्यप्रदेश में भी टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। सितंबर से 17 सड़कों का टोल टैक्स लगाया जा सकता है ।हालांकि इन मार्गों पर शासकीय काम, पूर्व विधायक, सांसद के वाहनों में उपयोग में आने वाले वाहनों समेत कई वाहनों को टोल टैक्स में छूट दी जाएगी।

इन वाहनों को देना होगा इतना टोल

रिपोर्ट की माने तो मध्य प्रदेश की सड़कों के रखरखाव के लिए लोक निर्माण विभाग में व्यवसाई वाहनों से टोल टैक्स वसूलने का फैसला कर लिया है। सड़क विकास निगम टेंडर जारी करेगा उसे का 5 साल के लिए दिया जाएगा। जिसमें हल्के व्यवसायिक वाहन 0.85, ट्रक 2.11, मल्टी एक्सल ट्रक 4.1 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति फेरा लिया जा सकता है। वहीं एक तरफ डीजल के भाव बढ़ गए हैं ऐसे में अब इन वाहनों को ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा।

मप्र में इन टोल पर बढ़ेगा टैक्स

मध्यप्रदेश में भी टोल टैक्स बढ़ाया जा रहा है। इसमें कई टोल टैक्स शामिल है जिससे होकर रोजाना कई वाहन गुजरते है। जिनमें अब टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। पन्ना-अजयगढ़,मोहनपुर-बेहट-मऊ,आष्टा-कन्नौद,महूआ-चुवाही,शाजापुर-दुपाडा-कानड-पचलाना-पिलवास-नलखेड़ा,परसोना-महूआ-बरखा,कटनी-विजयराघवढ़-बरही,हरदुआ-चाकघाट,तिलवारी-चरगांव-गोटेगांव,उज्जैन-मक्सी,मुरार-चितोरा,सनावद-खरगोन,रीवा-बंकुइया-सेमरिया,डबरा-भितरवार-हरसी खाटकीया-बीनागंज,बदनावर-थांदला,नसरुल्लागंज-खातेगांव के टोल टैक्स शामिल है जिनका टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

google news

इन वाहनों को मिलेगी छूट

दरअसल सरकार के द्वारा टोल टैक्स बढ़ाया जा रहा है जिसमें कई वाहनों को छूट दी जा रही है। इनमें केंद्र और राज्य सरकार से संबंधित वाहन, एमपी एमएलए, भारतीय सेना से संबंधित वाहन, फायर ब्रिगेड, तार विभाग के वाहन, कृषि कार्य के उपयोग में आने वाले ट्रैक्टर ट्राली, ऑटो रिक्शा, स्वतंत्र संग्राम सेनानी एवं अधिमान्य पत्रकार, भूतपूर्व सांसद एवं विधायक, एंबुलेंस, दो पहिया तथा बैलगाड़ी का टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा ।वहीं कार और कमर्शियल वाहन समेत सभी वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा।