मध्यप्रदेश में जल्द कम होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत, पीएम मोदी ने राज्यों से VAT कम करने की कहीं बात, जानिए MP के हाल

मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ती जा रही है। ऐसे में हर व्यक्ति परेशान है, लेकिन कुछ ही दिनों में लोगों को पेट्रोल डीजल की कीमत में राहत मिल सकती है। दरअसल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से इंधन के ऊपर लगने वाले वेट को कम करने की बात कही है। ऐसे में पेट्रोल डीजल की कीमत कम हो सकती है और इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है। अगर वर्तमान की बात करें तो मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 119 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुकी है। ऐसे में हर व्यक्ति परेशान है। वहीं डीजल की बात करें तो 102 रुपये 16 पैसे प्रति लीटर तक है।

google news

इस राज्य में सबसे ज्यादा लगता है वेट

दरअसल पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता को बहुत जल्द राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राज्य से पेट्रोल पर लगने वाले वेट को कम करने की बात कही गई है। अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पेट्रोल पर 50.6 प्रति लीटर का टैक्स लगाया जाता जो सबसे ज्यादा टैक्स लगाने के मामले में अन्य राज्यों की लिस्ट में छठे नंबर पर बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब इस वेट को कम करने की अपील की है जिससे दामों में कमी नजर आ सकती है।

जानिए इन जिलो में क्या पेट्रोल के भाव

अगर गुरुवार की बात करें तो मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत स्थिर है, लेकिन 119 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर तक पेट्रोल मिल रहा है। ऐसे में लोगों का गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रहा है। अगर बात करें इनमें बुरहानपुर, छतरपुर, बैतूल, बड़वानी, आगर मालवा, डिंडोरी, गुना, कटनी, खंडवा, मंडला, मंदसौर, होशंगाबाद, नीमच, पन्ना, राजगढ़, सतना, शिवपुरी, सीधी और सिवनी में पेट्रोल की कीमत 119 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। इसके साथ ही उमरिया, हरदा, शहडोल, शिवपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, अलीराजपुर, अनूपपुर, उमरिया में पेट्रोल की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। वहीं साथ ही अन्य जिला रायपुर, शिवपुरी, शाजापुर, सिंगरौली, मुरैना, खरगोन, झाबुआ, जबलपुर, इंदौर, विदिशा में पेट्रोल की कीमत 118 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी जा रही है। वहीं 117 प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल रतलाम और सागर में बिक रहा है।

ऐसे में इन जिलों में पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। वही बढ़ते पेट्रोल डीजल के भाव से आम जनता परेशान है, लेकिन बहुत जल्द इन लोगों को पेट्रोल की कीमत से निजात मिल सकती है। इस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राज्यों से पेट्रोल पर लगने वाले वेट को कम करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में कयास ही लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द पेट्रोल की कीमत कम हो जाएगी और आम जनता राहत की सांस लेगी।

google news