नाइट क्लब में महिला के साथ नजर आए राहुल गांधी, क्लब के वायरल वीडियों पर बीजेपी ने पूछा- ‘कौन है वो’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी हर बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ जाते हैं, लेकिन इस बार वहां किसी बयान को लेकर नहीं ​​बल्कि एक वीडियों को लेकर काफी चर्चा में है। इन दिनों उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। इसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल राहुल गांधी काठमांडू के नाइट क्लब में एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को युवा नेता प्रदेश के कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने पोस्ट किया है और अब कांग्रेस के खिलाफ कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने के बाद कई तरह के प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं राहुल गांधी को भी आड़े हाथों जा रहा लिया है।

google news

राहुल गांधी का ये वीडियों हो रहा वायरल

दरअसल राहुल गांधी यूं तो सोशल मीडिया पर हर समय अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सुरेंद्र वर्मा ने शेयर करते हुए लिखा..पता नहीं आप कौन हैं, लेकिन चेहरा जाना पहचाना लग रहा है। हालांकि यह वीडियो लॉर्ड ऑफ ड्रिंक नेपाल का बताया जा रहा है। वहीं इस वीडियो पर अब बीजेपी के नेता उमेश शर्मा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने लिखा.. इनसे मिलिए शायद जाने पहचाने हो।

वीडियों पर आ रही कई प्रतिक्रिया

इसके साथ ही इस डॉक्टर हितेश बाजपेई ने राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो पर व्यंग लिखकर प्रतिक्रियाी दी है। उन्होंने चीन की कूटनीतिज्ञ हो यनी का अभी एक फोटो डाला और लिखा. कहीं यह वही तो नहीं इस पर कांग्रेस नेता अजय शाह का जवाब सामने आया। जिसमें उन्होंने लिखा.. डॉक्टर साहब दिल्ली विधानसभा बीजेपी विधायक ने मानसी सोनी के बारे में सनसनी पूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किए थे वहां कौन है, हिम्मत हो तो बताइए। हालांकि राहुल गांधी के वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है, लेकिन रिपोर्ट की माने तो यह नेपाल के काठमांडू का वीडियो है जिसमें राहुल गांधी सीएनएन की पूर्व संवाददाता अपने दोस्त सुमनीमा उदास के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

बता दें कि 5 मई को हयात रीजेंसी होटल में सुमनीमा उदास की शादी का औपचारिक रिसेप्शन होगा। जिसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी अपने दोस्तों के साथ पहुंचे हैं। हालांकि अभी इस वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आई है, लेकिन इस वायरल वीडियो पर अब बीजेपी ने राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस को आड़े हाथ ले लिया है।

google news