मध्यप्रदेश में बरस रही आफत की बारिश, इन जिलो में जनजीवन अस्त-व्यस्त, परेशानी में इन नंबरों पर मांगे मदद

मध्यप्रदेश में मौसम सक्रिय हो चुका है। गुरुवार सुबह से ही प्रदेश भर में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से आलम यह है कि अब जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। कई नदी नाले और सड़कों पर पानी भर चुका है जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सुबह से ही स्कूल जाने वाले बच्चे नौकरी पेशा पर जाने वाले लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार भी कई जगह नहीं खुले हैं। कई लोग बारिश से बचने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।

google news

उफनते नाले में बह गया ये शख्स

दरअसल मंगलवार की बात करें तो प्रदेश भर में भीषण बारिश देखने को मिली थी। बुधवार को भी कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। गुरुवार को भी आलम यह है कि प्रदेश भर में अलसुबह से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं निचले इलाकों और सड़कों में पानी भर गया है। उज्जैन में बारिश की वजह से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसी कारण अन्य नदियों में पानी की आवक तेज हो गई है। वहीं छोटे पुल पुलिया से पानी ऊपर से निकल रहा है। देवास जिले के बागली क्षेत्र में एक बाइक सवार उफनते नाले से निकलने की कोशिश कर रहा था उसी दौरान पानी के बहाव के कारण बह गया।

1 दर्जन से अधिक लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली

देवास, इंदौर और उज्जैन समेत कई जिलों में इस समय झमाझम बारिश हो रही है। कई जगह आफत की बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में आज लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम दिनभर ऐसा ही रहेगा। कहीं रुक रुक कर बारिश होगी तो कहीं लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अगर आप भी घर से बाहर कहीं जा रहे हैं तो जरूरी होने पर ही जाए। वर्तमान में आकाशी बिजली का कहर भी लोगों पर बरस रहा है। हाल ही में प्रदेश में 1 दर्जन से अधिक लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए हैं।

इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही टेलीफोन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में कई जगह आफत की बारिश बरस रही है। इसके अलावा कई जगह फायर ब्रिगेड मुख्यालय फतेहगढ़ को बनाया गया। राजधानी भोपाल के गांधीनगर, कैलाश नगर, बोरी, बैरागढ़, बैरागढ़ काला, कोलू खेड़ी, बुढ़ाखेड़ा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के लिए जोनल अधिकारी विक्रम जहां से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कई जगह लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए दल बनाया गया है।

google news