मध्यप्रदेश​ में अगले 3 दिन बारिश की चेतावनी जारी, इन जिलो में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश

मध्यप्रदेश में अचानक मौसम बदल गया है। अगर सोमवार की बात करें तो सतना जिले में बारिश ने कहर मचा दिया है। अचानक हुई बारिश और आंधी तूफान के बाद 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही राजधानी भोपाल से देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में आंधी और बारिश की वजह से तापमान में 405 डिग्री तक की कमी देखी गई। वहीं कई इलाकों में ओले गिरने की जानकारी भी सामने आई है जिसमें शिवपुरी जिला भी शामिल है।

google news

मौसम विभाग की माने तो अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मंगलवार की बात करें तो 16 जिलों में आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। बता दें कि मध्य प्रदेश के 16 जिलों में प्री मानसून एक्टिवेट हो चुका है। ऐसे में जबलपुर में आंधी बारिश से पेड़ उखड़ गए तो वहीं सतना में एक मकान का छज्जा गिरने से 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, समेत कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है।

25 मई को लगेगा नौतपा

मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने जानकारी दी है कि राजस्थान के उत्तर पश्चिम हिस्से में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है जिसका असर अब मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। अरब सागर से आ रही नमी की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम परिवर्तित हुआ है। ऐसे में बारिश की वजह से गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं मंगलवार को इंदौर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। ऐसे में यहां भी कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। 25 मई यानी बुधवार से मध्यप्रदेश में नौतपा लग जाएगा जिसमें एक बार फिर तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी सताएगी।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तड़के सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली। वहीं दोपहर तक भोपाल, देवास ,आगर, शाजापुर, शिवपुरी, भिंड, दतिया में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा विदिशा और सागर में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं उमरिया, पन्ना, कटनी, दमोह, रायसेन, रतलाम में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा सीहोर, उज्जैन, मंदसौर, अशोक नगर, सीधी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना अनूपपुर जबलपुर में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा का अलर्ट जारी कर दिया है।

google news

इन जिलों में 3 दिन तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में 3 दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है। जिनमें मुरैना, उमरिया, भिंड, दतिया शिवपुरी, ग्वालियर और उमरिया जिला शामिल है। जिनमें 24 और 25 को हल्की तेज बारिश की संभावना के साथ ही अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी और बेतूल में अगले 3 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।