MP में सूर्य के तेज प्रकाश ने बढ़ाई मुसीबत, राजस्थान की हवा से इन जिलों में 2 दिनों तक लू का अलर्ट जारी

होली से पहले ही मध्य प्रदेश का मौसम बदल रहा है। आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 17 मार्च यानी गुरुवार को कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है ।वहीं बीते 24 घंटे में किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं की गई है। कई जिलों में तापमान में 40 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। आने वाले दिनों में सूर्य के तेवर और तेज होते नजर आने वाले है। इसके साथ पांच राज्यों में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

google news

इन जिलों में लू चलने की संभावना

दरअसल मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदलता जा रहा है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत इन जिलों में लू चलने की संभावना जताई जा रही है। इनमें शाजापुर, रतलाम, धार, राजगढ़, नर्मदापुरम शामिल है। अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं हुई है। सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही मंडला जिले में 15 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं धार, रतलाम, नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान के साथ 40 डिग्री तक दर्ज हुआ है। वहीं आगामी 20 मार्च तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा और कुछ दिनों में धूप तेज होने के साथ ही गर्मी अपना तीखा तेवर दिखाएगी।

दिन रात के तापमान में उतार-चढ़ाव

बता दें कि राजस्थान एवं गुजरात में अरब सागर में प्रति चक्रवात बनने की वजह से लू चलना शुरू हो गई है। राजस्थान गुजरात की तरफ से आ रही गर्म हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश का मौसम भी बदल गया और दिन रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं 16 मार्च से ग्वालियर में लू चलने की संभावना जताई जा रही है। इंदौर में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 20 मार्च तक गर्मी अपना तेवर दिखा सकती है।