इंदौर से एदलाबाद का सफर होगा आसान, 2 साल में फोर लेन बनने के साथ इंदौर बनेगा जंक्शन, राजस्थान और आंध्रप्रदेश सीधे होंगे कनेक्ट

केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी ने बीते कुछ दिनों पहले इंदौर को बड़ी सौगात दी थी। 1 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी इंदौर.एदलाबाद फोरलेन प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे। बता दें कि इंदौर.एदलाबाद का यह प्रोजेक्ट 131.40 किलोमीटर का है। जिसका कार्य 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर.एदलाबाद फोरलेन प्रोजेक्ट को तीन हिस्सों में बांटा गया है जिसका पहला हिस्सा बोरगांव से धनगांव काम शुरू हो चुका है। दूसरे हिस्से में धनगांव से बलवाड़ा और तीसरे हिस्से में बलवाड़ा से इंदौर तक फोरलेन बनाया जाएगा। गड़करी ने तीसरे हिस्से की शुरुआत करेंगे तीनों हिस्सों में साथ-साथ काम चलेगा और इसे 2 साल में बना कर तैयार कर दिया जाएगा।

google news

इंदौर में 17 फ्लाईओवर बनाए जायेंगे

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को एक के बाद एक सौगात मिल रही है। इंदौर में एक तरफ जहां 17 फ्लाईओवर बनाए जाने हैं। वहीं भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक सिक्स लाइन का काम चल रहा है ।वही इंदौर-एदलाबाद फोरलेन प्रोजेक्ट का काम 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इंदौर-एदलाबाद फोरलेन प्रोजेक्ट

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष असाटी ने बताया कि तेजाजी नगर से बलवाड़ा का भाग 33.40 किलोमीटर का है। इसमें भंवरकुआं से तेजाजी नगर बाईपास तक का हिस्सा शामिल नहीं किया गया है। इसे अलग से बनाया जा रहा है। इसी से में 455 मीटर के दोबारा डक्ट एक मेजर ब्रिज 80 मीटर का और 14 छोटे ब्रिज भी बनाए जाएंगे। वहीं सांसद शंकर लालवानी ने प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय मंत्री से बात की है। प्रोजेक्ट के तहत इंदौर से बलवाड़ा वाले हिस्से में पांच अंडर पास, एक व्हीकल ओवर पास, कुछ स्थानों पर सर्विस रोड, एक रेलवे ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा। वहीं इस हिस्से में 7 मुख्य चौराहे और 16 छोटे जंक्शन भी बनाए जा रहे हैं।

3 हिस्सों में बनेगा इंदौर-एदलाबाद फोरलेन

बता दें कि इंदौर एडलाबाद प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे फोरलेन को तीन हिस्सों में बांटा गया है ।जिसमें पहला चरण बोरगांव से धनगांव तक का बनेगा। जिसमें 58 किलोमीटर लंबा बनेगा। 772 करोड़ में पार्थ हाईवे इंडिया लिमिटेड का ठेका दिया गया है। वहीं एक छोटे बड़े गांव आएंगे ।जमीन अधिग्रहण की लागत 3500 रुपये आई है। वहीं इसके निर्माण कार्य में 57 प्रतिशत राशि सड़क निर्माण पर खर्च की जाएगी। वहीं जमीन अधिग्रहण में जितनी भी बाधाएं आई है उसे हटाने पर 46 प्रतिशत राशि बाधाएं हटाने में लगाई गई है।

google news

उत्तर से दक्षिण को जोड़ेगा 203 किलोमीटर का यह हाईवे

इंदौर से हैदराबाद प्रोजेक्ट के तहत मालवा निमाड़ को जोड़ने वाले इस प्रमुख हाईवे पर इन क्षेत्रों का व्यापार उद्योग तो आगे बढ़ेगा ही साथ ही आ रही आवाजाही में परेशानी भी खत्म हो जाएगी ।वहीं इस हाईवे के बन जाने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी देखने को मिलेगी। इंदौर इच्छापुर के बीच 200 किलोमीटर का हिस्सा बनने से व्यापार के द्वार खुलेंगे। राजस्थान और आंध्र प्रदेश से सीधे कनेक्टिविटी होगी इंदौर इनका जंक्शन बन जाएगा।