बेटियों के प्रति बदलनी होगी समाज की मानसिकता : CM शिवराज
भोपाल : राजधनी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिंटो हॉल से प्रदेश-स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान “सम्मान” का शुभारंभ कियावहीं इस दौरान अपने संबोधन में सीएम ने महिलाओं और बेटियों के संबंध में कई योजनाओं से सभी को अवगत कराया।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा इस साल हमने 7 हजार के आसपास बेटियां, जो अलग-अलग स्थानों से गायब थीं उन्हें वापस लाने में सफलता प्राप्त की। बेटी की पूजा समाज की मानसिकता को बदलने की विनम्र कोशिश है। ये सम्मान कार्यक्रम भी इसलिए है। एक अभियान हमें चलाना होगा।
पहली योजना हमने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई थी, ताकि बिटिया बोझ ना समझी जाए। बेटी पढ़े लिखे, स्कूल जाने साइकिल, मिड—डे मिल, कन्या विवाह योजना बनाई। संबल में प्रावधान किया। आज बेटी बचाओ अभियान अब दूसरे तरीके से चलाना होगा। बेटियों की सुरक्षा आज अहम सवाल है। बेटियां गायब होती हैं। मानसिकता बदली पड़ेगी। बेटियां गुम हुई हैं उन्हें वापस लाने आज एक समीक्षा हुई है।
अपराधी के हौसले कब बुलंद होते हैं जब बांकी समाज डरकर खड़ा हो जाता है। माध्यम और जनंसपर्क फिल्में बनाई छोटी-छोटी, जागरुकता अभियान जन-जन तक जाना चाहिए। जो खर्चा आए आने दें। जब बेटों की शादी की उम्र 21 साल है तो बेटियां ही क्यों, ऐसी स्थिति में शादी की उम्र क्या होना चाहिए। इस पर भी विचार होना चाहिए। गुड्डी के जरिए सजगता लाने का अभियान हमें चलाना है।