चलती ट्रेन से महिला ने पहले बच्चों को फेंका, फिर खुद भी कूदी, वायरल वीडियों को देखकर उड़ जायेंगे होंश

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर शनिवार एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस हादसे में 2 बच्चे और एक मां की जिंदगी दांव पर लग सकती थी। दरअसल आए दिन लोगों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने की जल्दी रहती जिससे कई तरह के हादसे सामने आते हैं, लेकिन शनिवार को जो हादसे की खबर सामने आई है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है, जहां चलती ट्रेन से एक महिला ने अपने दो बच्चों को नीचे फेंक दिया। इसके साथ ही महिला भी कूद गई। गनीमत रही कि उस समय वहां पर एक कांस्टेबल तैनात था जिन्होंने फुर्ती दिखाते हुए महिला और दोनों बच्चों को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया नहीं तो इस वक्त बड़ा हादसा हो सकता था।

google news

पुलिस कांस्टेबल महेश ने दिखाई बहादुरी

दरअसल आए दिन ट्रेन में चढ़ने और उतारने की जल्दबाजी कभी-कभी लोगों को भारी भी पड़ जाती है। शनिवार को उज्जैन में जो मामला सामने आया है उसमें ऐसा ही हुआ है। जब एक मां ट्रेन से उतर रही थी तो पहले उसने दोनों बच्चों को ट्रेन से नीचे फेंक दिया उसके बाद खुद भी कूद गई। गनीमत रही कि मौके पर कांस्टेबल महेश कुशवाह उसी कोच के पास मौजूद थे जिसके बाद उन्होंने दोनों बच्चों और उस महिला को बचा लिया। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कांस्टेबल महेश कुशवाहा की बहादुरी सामने आ रही है। वहीं महेश कुशवाहा की बहादुरी के लिए जीआरपी की तरफ से इनाम दिया जाएगा।

दरअसल यह घटना शनिवार सुबह 6:30 की है जब एक व्यक्ति अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ उज्जैन के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ा था। उन्हें प्लेटफार्म नंबर एक पर जाना था, पत्नी बच्चों को छोड़कर टिकट लेने के लिए चला गया उनके जाते ही जयपुर नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंच गई।

महिला बिना कुछ सोचे समझे जयपुर नागपुर एक्सप्रेस में चढ़ गई। उनके साथ दोनों बच्चे भी मौजूद थे। जैसे ही महिला ने अंदर जाकर पता किया तो हड़बड़ाहट में आकर महिला ने पहले तो अपने दो बच्चों को नीचे फेंका उसके बाद खुद घबराकर ट्रेन से कूद गई। हालांकि इस दौरान किसी तरह का हादसा नहीं हुआ, लेकिन महिला की लापरवाही से खुद की जान जाने के साथ दो बच्चों की जिंदगी भी दांव पर लग सकती थी।

google news