अब नहीं लगाना पड़ेगी पेट्रोल पंप पर लंबी कतार अब घर-घर पहुंचेगा ईंधन, मोबाइल एप के जरिए कर सकते ऑर्डर

आज देश में ईंधन और इलेक्ट्रॉनिक दोनों ही एनर्जी से चलने वाले वाहन मौजूद है। लेकिन इसके बाद भी आज सबसे ज्यादा उपयोग ईंधन की मदद के चलने वाले वाहनों का ही किया जाता है। ऐसे में कई बार ऐसा भी देखने में आता है। आपको जल्दबाजी में कही जाना है। लेकिन ईंधन भरवाने के लिए लंबी लाइम में लगना पड़ता है। इस वजह से भी कई बार लोगों के बनते काम बिगड़ जाते हैं।

google news
Home Delivery of Petrol-Diesel 1

लेकिन अब ईधन के लिए पेट्रोल पंप पर लंबी कतार लगाने से मुक्ति मिलने वाली है। जी हां आपने सही सुना दरअसल, आजादी के अमृत उत्सव के मौके पर राजधानी भोपाल में मोबाइल फ्यूल पंप की शुरुआत की गई है। जिसका उपयोग करते हुए लोगों को काफी समय का फायदा और लाइन में खड़े होने की झंझट से निजात मिल जाएगी। अब इस मोबाइल फ्यूल पंप की सहायता से आप कही भी कैशलेस व्यवस्था के साथ अपने ईंधन की आपूर्ति को आसानी से पूरा कर सकेंगे।

पूरे देश में लागू होगी सर्विस

राजधानी में इस नई शुरुआत को लेकर रिपोज इनर्जी के को फाउंडर सुब्रह्मयण्म से जब बात की गई तो उन्होंने संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इसका लाभ लेते हुए आम जनता को काफी आसानी होने वाली है। कई बार जल्दबाजी में लोगों द्वारा ईंधन नहीं डलवाया जाता है। ऐसे में अर्जेंट समय में उन्हें दिक्कत हो जाती है। इस तरह की समस्या को भी रिपोज पे आसानी से दूर कर देगा।

Free home delivery petrol diesel

वहीं इस नई पहल के बारे में बताया गया है कि इसे डीजल से शुरू किया गया है। जो कि लोगों के घरों तक तरल पदार्थ से लेकर गैस यह पदार्थ को भी पहुंचाने में सक्षम है। बता दें कि जिस तरह से समय के साथ अधिकतर चीजें ऑनलाइन और डिजिटल के माध्यम से लोगों के घर तक पहुंचती है। इस तरह से अब ईंधन को रिपोज इनर्जी की मदद से घर ही प्राप्त किया जा सकेगा जो कि लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।

google news

कैसे कर सकते है आर्डर

बता दें कि फिलहाल तो इसके लिए कंपनी द्वारा फ्यूल पंप युक्त वाहनों का उपयोग किया गया है। लेकिन इसका उद्देश्य यही तक नहीं रुकता है। इसके माध्यम से बैंकिंग सेक्टर को भी जोड़ा जा रहा है। कंपनी का उद्देश्य आने वाले समय में आम लोगों को कैशलेस और वित्तीय व्यवस्था से जोड़ना है। रिपोन एनर्जी के माध्यम से छोटे कस्बों को भी वित्तीय और बैंकिंग सेक्टर से जोड़ा जा सकेगा और कैशलेस ट्रांजैक्शन को लेकर भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

Free home delivery petrol diesel 1

भोपाल में रिपोन इनर्जी को लॉन्च करने का सबसे बड़ा मकसद लोगों को कैशलेस और वित्तीय व्यवस्था उसे जोड़ना ही है। बता दें कि इसके माध्यम से भुगतान करने की व्यवस्था भी काफी आसान है। आने वाले समय में इसका उपयोग और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। यह आम लोगों के लिए काफी लाभकारी होने वाला है। खबरों के अनुसार फिलहाल इसका इसका उपयोग 90 से ज्यादा शहरों में हो रहा है। इतना ही नहीं कोविड-19 के समय इसका कार्य लोगों को खूब पसंद आया था।

बदलते समय के साथ यहां एक नई सोच है। बता दें कि इसे इस सोच से लांच किया गया है जो आने वाले समय में लोगों के जरूरत के अनुसार परिवर्तित होगा। रिपोन इनर्जी आने वाले और आज आम लोगों के बीच में नवनीकरणीय ऊर्जा की डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराता है। वहीं आसानी से ट्रांजैक्शन की सुविधा भी मुहैया करवाता है।

Piyush Talesara

I am a Digital Marketer Graduate in B.Com. I am specializing in running advertisements and writing articles. I am working for two years as a Journalist at the daily madhya pradesh.

Piyush Talesara has 55 posts and counting. See all posts by Piyush Talesara

Piyush Talesara