पेट्रोल की कीमत में मिलेगी राहत, मिलेगा इतना सस्ता की रह जायेंगे हैरान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की ये तैयारी

देश में महंगे पेट्रोल की वजह से आम व्यक्ति परेशान है। केंद्र की मोदी सरकार जल्द इन्हें राहत दे सकती है। दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने वादा किया था कि वह 6 महीने के अंदर फ्लेक्स फ्यूल वाहनों का विनिर्माण शुरू करेंगे। अगर हाल ही की बात करें तो पेट्रोल के दाम 107 लीटर है ऐसे में आम व्यक्ति परेशान है, लेकिन अब इन्हें राहत देने के लिए सरकार कई योजना बना रही है इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी है।

google news

​दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सार्वजनिक परिवहन को 100% स्वच्छ ऊर्जा स्त्रोत चलाने की योजना पर काम कर रही है। वहीं इथेनॉल को पेट्रोल में 20 फीस दी मिलाया जाता है जिसकी वजह से ब्रांडेड फ्यूल बनेगा और सामान्य पेट्रोल के मुकाबले या आधी कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध होगा। यानी कि अब ग्राहकों को आधी कीमत पर पेट्रोल मिल जायेगा जिससे उनको परेशानियों से जूझना नहीं पड़ेगा।

100 फ़ीसदी एथेनॉल से दौड़ेंगे वाहन

नितिन गडकरी ने ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रबंध निदेशक को और श्याम के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की थी जिसमें उन्होंने 6 महीने के अंदर फ्लेक्स फ्यूल इंजन का भी निर्माण शुरू करने की बात कही थी। अब कंपनी को अपना वादा पूरा करना है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी है उनके अनुसार भारत में ज्यादातर वाह 100 फ़ीसदी एथेनॉल से चलेंगे। वहीं हरित हाइड्रोजन और अन्य वैकल्पिक ईंधन के काम केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 100 फीसद स्वच्छ ऊर्जा स्तोत्र में बदलने की योजना पर काम किया जा रहा है और महाराष्ट्र में कई स्थानों पर एथेनाल ब्लेंड वाला पेट्रोल ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसकी कीमत करीब 70 रुपये प्रति लीटर की बात कही गई है। वहीं आगामी समय में जल्द ही सभी राज्यों में यह पेट्रोल मिलने लगेगा। इस पेट्रोल का उपयोग पहले दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी पेट्रोल की कीमत से ग्राहकों को निजात मिलेगी।

google news