प्रदेश के इन 9 रेलवे स्टेशनों को बनायेंगे वल्ड क्लास, यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सभी सुविधा, जानिए खासियत

भारत एक विकासशील देश है और यहां पर कई राज्यों में लगातार विकास किए जा रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों को सरकार की तरफ से एक के बाद एक सौगात दी जा रही है। सड़कों से लेकर हवाई सफर और रेलवे स्टेशन को आधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है। यानी कि अब यात्रियों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है। वर्तमान में देखा जाता है कि यात्रियों को हवाई सफर से अधिक ट्रेनों में सफर करने में मजा आ रहा है।

google news

पहले देखा जाता था कि ट्रेनों में सफर करते थे तो पहुंचने में काफी वक्त लगता था, लेकिन अब भारत में ऐसी ऐसी ट्रेनें चलाई जा रही है जो हवाई सफर से तेज दौड़ती हैं। ऐसे में हम अब एक ऐसे राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर नो रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसकी खास बात यह है कि यहां पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा दी जाएगी आइए जानते हैं।

रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा

दरअसल वर्तमान में देखा जाता है कि केंद्रीय की मोदी सरकार के द्वारा देश में बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा मेट्रो ट्रेन कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है ।अगर हम इन ट्रेनों की बात करें तो इनकी स्पीड काफी तेज है, जहां लोगों को पहले ट्रेनों में सफर करने में मजा नहीं आता था, लेकिन आज इन ट्रेनों में सफर करने से हवाई सफर भूल गए हैं। अब आपको हम भारत के बिहार राज्य के नो रेलवे स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी की जा रही है।

यानी कि इन रेलवे स्टेशनों को अब सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा ।देश का सबसे पवित्र स्थान जिसे मोक्षधाम भी कहा जाता है। यह गया रेलवे स्टेशन है जो कि विश्वनिय बनाने का काम जोरों से किया जा रहा है। 2024 तक इसका काम पूरा हो जाएगा। इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह सुविधा मिलेगी।

google news

इन 12 स्टेशनों को करेंगे पूर्ण विकास

बता दें कि गया का रेलवे स्टेशन जो बनाया जा रहा है। इसमें करीब 300 करोड रुपए का खर्च आएगा। टेंडर व्यवस्था जारी कर दी गई है मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले 12 स्टेशनों में पूर्ण विकास का कार्य करके एयरपोर्ट जैसी सुविधा यात्रियों को दी जाएगी ।इंडियन रेलवे के अंतर्गत आने वाली पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत वर्ल्ड क्लास स्टेशन में विकसित किया जाएगा ।जिसमें 12 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है।

इनमें दानापुर जिले के राजनगर बक्सर, सोनपुर जिले के अंतर्गत आने वाले स्टेशन मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम ,मोतिहारी रेलवे स्टेशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल का गया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन धनबाद मंडल के धनबाद और सिंगरौली का रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए शामिल किया गया है।

इन रेलवे स्टेशनों को पर मिलेगी ये सुविधा

बिहार के जन रेलवे स्टेशनों को पूर्ण विकास के लिए चुना गया है। उनमें मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी बक्सर ,राजेंद्र नगर टर्मिनल, दरभंगा सीतामढ़ी, बापूधाम, मोतिहारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, चंदवा, सिंगरौली अन्य शामिल है। रेलवे स्टेशन यात्रियों को एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। कंट्रोल गेट और प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी ।सभी जरूरी सुविधाओं में खानपान बाथरूम पीने का पानी, एटीएम इंटरनेट व अन्य सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा इस रेलवे स्टेशनों पर टीवी स्लिप्ड और 11 एस्केलेटर की व्यवस्था 31 वर्ग मीटर प्लेटफार्म का एरिया अधिक टिफिन की व्यवस्था।

दिव्यांगों के लिए अनुकूल व्यवस्था स्टेशन भवन पर सौर पैनल की व्यवस्था रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉटर रीसाइकलिंग प्लांट ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अग्निशमन जैसी चीजों को भी रखा जाएगा। इसके अलावा वेटिंग हॉल के लिए 6400 वर्ग मीटर का पहले से अधिक एरिया होगा। जानकारी मिली है कि 2024 तक गया जंक्शन के वर्ल्ड क्लास में परिवर्तित करने का उद्देश्य तैयार किया है।