मध्यप्रदेश के इस डॉक्टर ने Rx की जगह लिखा ‘श्री हरि’, हिंदी में लिखा दवाओं का पर्चा बटोर रहा चर्चा

मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिंदी में शुरू हो गई है। ऐसे में मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश बन गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल से इसका शुभारंभ करते हुए 3 मेडिकल की हिंदी पुस्तकों का विमोचन भी कर दिया है। ऐसे में 1 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सा की पढ़ाई हिंदी में करने और दवा के पर्चे में श्रीहरि हिंदी में लिखने की बात कही थी। इसे अब सतना जिले के एक डॉक्टर ने अपनाया है और हिंदी में दवा लिखना भी शुरू कर दी है।

google news

इस डॉक्टर ने अपनाया हिंदी का तरीका

सतना जिले के डॉक्टर सर्वेश सिंह ने अपनी पर्ची में हिंदी में दवा लिखी है ।यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा की पर्ची में दवाई हिंदी में लिख रहे हैं। उसके पहले सबसे पहले श्रीहरि लिख रहे हैं बता दें उनका हिंदी में पर्चा लिखना पूरे जिले में अब चर्चा का विषय बन गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिंदी मीडियम से मेडिकल की पढ़ाई करने की घोषणा कर चुके हैं। विधिवत मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने का शुभारंभ हो चुका है। एसएनएफ डॉ इसे धीरे-धीरे अपनाना शुरू कर रहे हैं।

डॉ. का पर्चा जिले में बटोर रहा चर्चा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था डॉक्टर अपने पर्चे में श्रीहरि लिख दवा का नाम हिंदी में क्यों नहीं लिख सकते। सीएम शिवराज के ऐसा बोलने के बाद अब रामपुर विकासखंड अंतर्गत पोस्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सर्वेश सिंह ने अपना पर्चा हिंदी में लिखना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने श्री हरि के नाम का उल्लेख भी किया मरीज के पर्चे में उन्होंने बीमारी और उसका उपचार सहित दवा का पूर्ण विवरण हिंदी में लिख कर दिया है ।अब डॉक्टर सर्वेश सिंह का यह पर्चा चर्चा का विषय बन चुका है।

सीएम शिवराज ने दी थी ये सलाह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल के भारत भवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह सलाह सभी डॉक्टरों को दी थी। मातृभाषा पर गर्व होना उन्होंने कहा था साथ डॉक्टरों से कहा कि गांव गांव में डॉक्टरों की जरूरत है। दवाई का नाम हिंदी में केरोसिन लिख सकते है। उसमें क्या परेशानी है श्रीहरि लिखों और कोरोसिन लिख दो।

google news