मध्यप्रदेश के इस किसान ने उगाया खास किस्म का आम, 24 घंटे जेड प्लस सुरक्षा में गार्ड्स रहते है तैनात, जानिए कीमत और खासियत

गर्मी के सीजन में बाजार में कई वैरायटी के आम मिलते हैं। इन रसीले आम को खाना हर किसी को पसंद होते है। बच्चे से लेकर बड़ों तक को आम खाना पसंद है। ऐसे में अब हम आपको आम की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे हैं जिसे विदेशों में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के किसान ने अपने खेत में पैदा की है। यह आम इतना वीआईपी है कि इसकी सुरक्षा में आधा दर्जन गॉर्डस और डॉग तैनात रहते है। आपको यह देखकर सुनकर हैरानी होगी, लेकिन यह सौ टका सच है। इस आम की कीमत इंटरनेशनल बाजार में 2 लाख रुपये किलो से अधिक है। आइए जानते हैं इस आम की खास किस्म के बारे में…

google news

किसान ने बगीचे में लगाए दुर्लभ किस्म के आम

दरअसल इस समय बाजार में कई तरह की किस्म के आम मिल रहे हैं, लेकिन संस्कारधानी जबलपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर किसान संकल्प सिंह परिहार ने अपने बगीचे में एक नई किस्म के आम की पैदावार की है। बता दें कि किसान ने मल्लिका और परी विदेशी वैरायटी के आम अपने बगीचे में लगाएं हैं। उन्होंने दुर्लभ किस्म के पौधों का अनोखा कलेक्शन तैयार किया है। उनके लगाए इस दुर्लभ किस्म के आम को खरीदने के लिए लोग उनके बगीचे में ही पहुंचते हैं। इस बगीचे में हजारों पेड़ अलग-अलग वैरायटी के लगे हुए हैं।

आधा दर्जन गार्ड और डॉग करते है सुरक्षा

किसान के द्वारा लगाई गई इस दुर्लभ किस्म के आम की एक खास बात यह है कि इस आम को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। यानी कि बगीचे की सुरक्षा के लिए आधा दर्जन गार्ड्स और डॉग तैनात किए गए हैं ।जबलपुर के चरगवां रोड पर जापानी किस्म का यह आम उगाया गया है जिसका नाम टाईयो नो टमेंगोश है।

जानिए इस आम की कीमत और वजन

वहीं किसान संकल्प परिहार ने बताया कि जब उन्होंने आम की खेती करने का संकल्प लिया तो उनके परिवार ने काफी विरोध किया। बिजनेस के सिलसिले में जबलपुर आए कुछ समय फिर से खेती करने का फैसला किया, लेकिन परिवार के लोगों को यह अच्छा नहीं लगा था। उनका कहना था कि खेती से फायदा नहीं होता, लेकिन मैंने खेती करना सीखा। कई किसानों से मिले और धीरे-धीरे फिर से खेती करने की शुरुआत की। इसके बाद अब अच्छा खासा लाभ मिल रहा है। इस आम का वजन करीब 900 किलोग्राम है। जापानी वैरायटी के साथ आम है इनकी सख्त रखवाली के लिए गार्ड और डॉग रखे गए हैं।

google news