ये है देश का सबसे लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, रास्ते में पड़ते है 271 अंडरपास और 7 लंबे पुल, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से कई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे बनाए जा रहे हैं। ऐसे में अगर हम बात करें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तो इसकी आधारशिला जुलाई 2018 में रखी गई थी। वहीं 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन भी किया था ।बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे हैं ।इसमें उत्तर प्रदेश के 9 जिले जैसे कि अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर को सीधे राजधानी दिल्ली से से जोड़ता है जिससे इसका सफर काफी रोमांचक होता है।

google news

271 अंडरपास और 7 लंबे पुल शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस में देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है जो 341 किलोमीटर लंबा 6 लेन का एक्सप्रेसवे है। इसकी हर दिशा में 3 लाइन है। आठ लाइन तक इसे बढ़ाया जा सकता है। यह सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है, जबकि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की बात करें तो इस पर 18 फ्लाईओवर साथ रेलवे ओवरब्रिज साथ लंबे पुल 104, छोटे पुल और 13 इंटरचेंज और 271 अंडरपास है।

341 किमी लंबे एक्सप्रेस वे ने सफर बनाया आसान

वहीं इस एक्सप्रेस वे की बहुत ही ऐसी खास बातें हैं। जिनके बारे में शायद हर किसी को नहीं पता है। 341 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस.वे ने सफ़र को काफी आसान बना दिया है। इससे उत्तर प्रदेश से आसानी से दिल्ली पहुंचा जा सकता है। वहीं लखनऊ से बिहार के बक्सर के बीच का सफर 7 घंटे कम करके 4 घंटे का ही हो गया है, जबकि लखनऊ से गाजीपुर तक की दूरी तय करने में 6 घंटे लगते थे, लेकिन अब 3ः30 घंटे में ही पहुंच जाते हैं। इस एक्सप्रेस.वे को बनाने में करीब 22497 करोड रुपए का खर्च आया अक्टूबर 2018 में इसका काम शुरू हुआ और 3 साल में इसे पूरा बना दिया गया।

यूपी के कई शहरों को इससे फायदा हुआ और लोगों को भी अब सफर में आसानी हो रही है। एक खास बात और बता देते हैं इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से वाहन चालक को फायदा तो हो गया, लेकिन तेज गति से चलाने पर यहां पर चालान भी बनाया जाता है। इस एक्सप्रेस.वे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा वाहन नहीं चला सकते हैं। इस एक्सप्रेस-वे पर कैमरे भी लगाए गए हैं जिससे वाहनों पर नजर हर समय रखी जाती है।

google news