इंदौर में इस शख्स ने बना रखा घड़ियों वाला अनोखा घर, बेडरूम से बगीचे तक सुनाई देती है टिक-टिक की आवाज, देखें तस्वीरें

आमतौर पर हर व्यक्ति के घर में 1,2 या तीन घड़ी हो सकती है, लेकिन इससे ज्यादा दीवार घड़ी नहीं हो सकती है, लेकिन मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक ऐसा घर है, जहां 1,2 या 3 घड़ी नहीं बल्कि करीब 650 घड़िया लगी है। यह घड़ी 1, 2 वर्ष नहीं बल्कि 200 साल से अधिक पुरानी है। दरअसल हम बात कर रहे हैं अनिल भल्ला की यह उन्हीं का घर है और इनके घर में बेडरूम से बगीचे तक सिर्फ घड़ी की टिक टिक की आवाज सुनाई देती है। इस नजारें को देखकर हर किसी का मन खुश हो जाता है।

google news

घर में लगी है 200 साल पुरानी घड़ी

इस दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं जिनके शोक भी अलग होते हैं। ऐसे में आर्थिक राजधानी इंदौर के अनिल भल्ला का भी अनोखा शौक है। इनके घर में पुरानी घड़ी का संग्रह है। अनिल के घर में 1,2 या तीन घड़ी नहीं है, बल्कि 650 घड़ियां है। जिनमें 200 साल से अधिक पुरानी घड़ी लगी हुई है। बता दें कि इनके घर में एक कमरा है जिसमें सभी घड़ियों को रखा गया है। इसके अलावा घर के कोने कोने में घड़ियों को टांग रखा है। इस नजारे को देखकर एक बार तो हर किसी की नजर फिर सकती है। यहां घड़ियां देखकर आप अचंभित रह जाएंगे, क्योंकि यह घड़ियां 200 वर्ष से अधिक पुरानी है और दिखने में बहुत ही खूबसूरत है।

हाथ से बनाने के साथ विदेश से भी लाए

इस मामले में अनिल भल्ला ने बताया कि इनमें से कई घड़ियों को हाथ से बनाया गया है और कुछ को विदेश से लाया गया है। उनका कहना है कि उनके दादा विदेश से इन घड़ियों को लेकर आए थे ।उनके पिता ने भी घड़ियों को इकट्ठा करना शुरू किया फिर उन्होंने भी उनके पिता की तरह घड़ियों को इकट्ठा किया। कुछ घड़ियां तो 200 साल से ज्यादा पुरानी है, लेकिन सभी घड़ियां काम कर रही है।

इस जगह से घड़िया ठीक करने आते हैं कारीगर

मीडिया ने जब अनिल भल्ला से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके घर में लगी सभी घड़ियां चालू स्थिति में है और कई प्रकार के मॉडलों की यह घड़ियां है। यह घड़ियां पेंडुलम के साथ कुछ घड़ियां स्टील की गेंद के साथ संचालित होती है। कभी-कभी कुछ घड़ियों में खराबी आ जाती है। ऐसे में इन घड़ियों को ठीक करने के लिए मुंबई और चेन्नई के कारीगरों को बुलाया जाता है। उनका कहना है कि इन घड़ियों को अगली पीढ़ी को दिखाने के लिए संग्रहालय में बदला गया है। पीढ़ी से कहूंगा कि अगर वहां इसे संभाल कर नहीं रख सकते तो एक तिजोरी में बंद कर रख दें।

google news

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

इस अद्भुत घड़ियों को देखकर हर किसी की आंखें फिर जाती है। यह घड़ी काफी अद्भुत है 2013 में इस अद्भुत संग्रह के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। इसके साथ ही पुराने पंखे बाइक और लैंप भी उनके पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि उनके पास पुराने पंखे हैं जिनमें पहले एक लकड़ी का दीपक और तीन ब्लड हुआ करते थे। इसके अलावा दूसरे विश्व युद्ध की एक साइकिल भी है और पुरानी बीएमडब्ल्यू बाइक भी है जो काम करने की स्थिति में है।