मध्यप्रदेश के इस शख्स को मिली छत तो पीएम को लिखा पत्र, मोदी जी ने जो जवाब दिया सुनकर हो जायेंगे इमोशनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर समय चर्चा में बने रहते हैं। कभी वहां बच्चों और उनके परिजनों से ‘परीक्षा पर चर्चा’ करते हैं तो कभी सफाई कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन करते हैं। हर समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ना कुछ मामले को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक व्यक्ति की वजह से चर्चा में है। मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला शख्स जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और उन्हें बधाई दी है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों बधाई दी है।

google news

आपको बता दें कि इस समय देश में पीएम आवास योजना चलाई जा रही है जिसके तहत उस गरीब को अपने परिवार के साथ रहने के लिए सिर पर छत मिल गया है। इसकी वजह से उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उसके पत्र का जवाब देते हुए मकान मिलने की खुशी जाहिर की और बधाई दी है।

दरअसल मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत अभी तक कई गरीबों को मकान मिल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है। शहर से लेकर गांव तक हर गरीब का पक्का मकान होगा। इसी संकल्प को लेकर मध्यप्रदेश में लगातार गरीबों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी बीच सागर जिले के रहने वाले सुनील कुमार नामक युवक को भी पीएम आवास योजना का लाभ मिला है।

शख्स ने लिखा था पीएम मोदी को पत्र

सरकार की तरफ से पीएम आवास का लाभ मिलने के बाद उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहां था वहां कई दिनों से किराए के मकान में रहते थे और कई बार मकान बदल चुके थे। इस दर्द को उस शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को मकान मिलने पर बधाई दी है।

google news

पीएम मोदी ने दिया पत्र का ये जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जब यह पत्र पहुंचा तो उन्होंने भी इस पत्र का जवाब देते हुए घर मिलने पर उसे बधाई दी है। पीएम मोदी ने बहुत ही सरल शब्दों में लिखा.. मकान सिर्फ ईंट और सीमेंट से बना ढांचा नहीं होता है.. इसके साथ हमारी भावनाएं और अक्षांश भी जुड़ी होती है। प्रधानमंत्री ने जवाब में कहा कि आपको इस योजना से लाभ मिला और आपका सपना साकार हुआ है जो पत्र आपने भेजा उसमें आपके शब्दों के जरिए संतुष्ट भावना को महसूस किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत नवंबर 2016 में हुई थी। वहीं शहरी आवास योजना की शुरुआत जून 2015 में हो गई। इसका उद्देश्य 2022 तक सभी बेघरों को बुनियादी सुविधाओं के साथ आवाज देना था। इसी का नतीजा है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यक्ति को आवास का लाभ मिल रहा है और आगामी में समय में सरकार का यह लक्ष्य है कि हर गरीब का पक्का मकान होगा।