हवाई जहाज से भी जल्दी कर पायेंगे सफ़र, भारत में आ रही 1200 से अधिक किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली ये ट्रेन, जानिए कब होगी शुरू

जब भी हम कहीं दूर जाते हैं तो ऐसी गाड़ी का चयन करते हैं जो मैं जल्दी पहुंचा दे, क्योंकि कभी-कभी ऐसे काम आ जाते हैं जहां अचानक पहुंचना जरूरी हो जाता है। ऐसे में हम हवाई जहाज का सहारा लेते हैं, क्योंकि कार से पहुंचना मुश्किल होता है, लेकिन हम आपको एक ऐसे साधन के बारे में बता रहे हैं जो भविष्य में आपको हवाई जहाज से तेज स्पीड में आपके मकान तक पहुंचाएगा। यह ऐसी चीज है जो हवाई जहाज से भी तेज चलता है। यह किसी ट्रांसपोर्ट से जुड़ी चीज नहीं है, बल्कि भविष्य में चलने वाली हाइपरलूप ट्रेन है जिसकी रफ्तार काफी तेज होने के साथ ही हवाई जहाज से जल्दी लोगों को अपने मुकाम तक पहुंचा देगी।

google news

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को जल्दी होती है वहां अपने मुकाम तक जाने के लिए काफी मशक्कत करता है ,लेकिन कई बार ट्रैफिक की समस्या से परेशान होकर वह समय पर नहीं पहुंच पाता है। इसकी वजह से लोग हवाई जहाज का सहारा लेते हैं, लेकिन अब हवाई जहाज से जल्दी पहुंचाने वाली हाइपरलूप ट्रेन आने वाली है जिसकी स्पीड 1200 से 1300 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस ट्रेन को चलाने की शुरुआत भारत समेत कई देशों में होने वाली है।

इस राज्य में होगी हाइपरलूप की शुरुआत

दरअसल हवाई जहाज से डबल स्पीड में चलने वाली इस हाइपरलूप ट्रेन की शुरुआत भारत के महाराष्ट्र राज्य से होगी। महाराष्ट्र के सरकार के द्वारा वर्जिन हाइपरलूप वन कंपनी को मुंबई से पुणे के बीच इस ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है। इस ट्रेन के चलने से हाई पर लोग ट्रांसपोर्ट की रफ्तार 406 किमी प्रति घंटा रहेगी। सरकार के द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए 70000 करोड रुपए का निवेश किया है ।इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 7 साल का लगने वाला है। वही मुंबई से पुणे के वाकड़ स्टेशन तक करीब 117 किमी लंबे ट्रैक बनाई जाएगी। मुंबई और पुणे के बीच लगातार हर साल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसकी वजह से अब सरकार ने इस तरह के प्रोजेक्ट को चुना है। हालांकि भारत के साथ ही इस प्रोजेक्ट की शुरुआत कई देशों में होने वाली है।

जानिए इस ट्रेन के फायदे

हाइपरलूप ट्रेन चल जाने के बाद यात्रियों को आने-जाने में फायदा तो मिलेगा ही साथ ही विश्व में अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। हाइपरलूप ट्रेन में अल्ट्राफैस्ट और ऊर्जा का खबर भी कम होता है। इसके साथ ही ग्रीन हाउस के उत्सर्जन में कमी देखने को मिलेगी। वही कार्बन का उत्सर्जन नहीं होगा। इसके शुरू होने से हम हवाई जहाज से भी तेज रफ्तार से यात्रा कर पाएंगे। इस कांसेप्ट को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क लेकर आए हैं इस प्रोजेक्ट को नाम उन्होंने ही दिया है।

google news