मध्यप्रदेश के इस शहर में दौड़ेंगी केबल कारें, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा अब हवा में लोग करेंगे आवागमन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन बहुत जल्द शुरू होने वाली है। उससे पहले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मेट्रो और बसों के बाद अब राजधानी भोपाल में केवल से चलने वाली कार शुरू होगी। जिसके माध्यम से लोग हवा में आवागमन कर सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में महापौर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दी है।

google news

चलेगी अब केबल से चलने वाली कार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को राजधानी भोपाल में महापौर और पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में मेट्रो और बस तो चलेंगी ही साथ ही अब केवल कार के माध्यम से लोग हवा में आवागमन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इंदौर पधारे थे। उनके समक्ष हमने भोपाल के लिए फ्लाईओवर के कुछ प्रपोजल प्रस्तावित किए थे। मैं आज फिर दिल्ली जा रहा हूं हम इन फ्लाईओवर के स्वीकृति पर मोहर लगवा कर ही वापस लौटेंगे।

अब भोपालवासियों को सफर हो जायेगा आसान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। लगातार मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में अगर राजधानी भोपाल में मेट्रो शुरू हो जाती है तो भोपाल वासियों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी। वहीं इसका जाल अब पूरे शहर को कवर करने लगेगा ।वहीं मुख्य रेलवे स्टेशनों से भी जुड़ेगा। इसी के साथ ही शहर में बसों की सुविधा भी अब लोगों को मिल रही है ।भोपाल के एक कोने से दूसरे कोने तक आवाजाही करने के लिए थोड़ी थोड़ी देर में बीसीएलएल की बसें चलती है।

कलेक्टर ने नवनिर्वाचित महापौर को दिलाई शपथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवनिर्वाचित महापौर मालती राय के शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल वासियों को खुशखबरी दी है और हवा में आवागमन की सुविधा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अब केवल के माध्यम से कार चलाई जाए। भोपाल नगर निगम कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नवनिर्वाचित महापौर मालती राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान सभा को संबोधित किया है और भोपाल में जल्द ही केवल कार से हवा में आवागमन की व्यवस्था लोगों को देने की बात कही है।

google news