Madhya Pradesh: दोस्त को दी परिवार को घुमाने के लिए कार, धोखेबाज़ दोस्त ने 5 लाख रुपये में रख दी गिरवी

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश अपने अजब-गजब कारनामों के लिए मशहूर है यहां आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को को मिलती है जिससे लोग चटकारे लेकर सुनते हैं। कुछ दिनों पहले ही एक बस कंडक्टर अपना मोबाइल चोरी हो जाने के गम में बस को पुलिस थाने ले गया था फिर पुलिस की डांट खाकर लौटा था। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है जिसमें एक शख्स नए साल पर पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है।

google news
Jabalpur Friend Fraud Case 2

जबलपुर के बिहारी में सुमित यादव नामक शख्स को अपने दोस्त की मदद करना भारी पड़ गया। सुमित यादव का दोस्त 1 दिसंबर 2020 को उसके घर पहुंचा और जरूरी काम का बहाना बनाकर उसकी कार मांगी। शाम तक कार लौटाने का वादा करते हुए सुमित का दोस्त कार को ले गया और बाद में दुश्मनों जैसा व्यवहार करने लगा।

दरअसल सुमित यादों का दोस्त अभिषेक श्रीपाल जरूरी कार्य का बहाना बनाकर शाम तक के लिए कार लेकर गया था। लेकिन जब 1-2 नहीं पूरे 7 दिनों तक दोस्त नहीं लौटा और उससे संपर्क होना भी बंद हो गया तो सुमित ने जांच पड़ताल शुरू की। सुमित यादव को उस समय झटका लगा जब जांच पड़ताल के दौरान उसे पता चला कि अभिषेक ने उसकी कार गिरवी रख दी है।

दोस्त की इस हरकत से दुखी सुमित यादव 2 जनवरी 2023 को पुलिस थाने पहुंचा और खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह पता चल गया कि अभिषेक श्रीपाल ने सुमित के साथ धोखा किया है। पुलिस नेम अमानत में खयानत का मामला दर्ज करते हुए अभिषेक श्रीपाल की तलाश शुरू कर दी है। इस तरह से सुमित यादव का नववर्ष पुलिस के चक्कर काटते हुए बीत रहा है।

google news