मुख्यमंत्री शिवराज ने दी गुंडे-बदमाशों को चेतावनी, इनसे मुक्त जमीन को गरीबों को बाटेंगे

मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरी निकाय चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी के द्वारा नगरी निकाय चुनाव को लेकर जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर जिले के मुरार के अलावा लश्कर में रोड शो करेंगे उनके साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा क्षेत्रीय पार्षद उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुंडे बदमाशों को चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग गरीबों के हक पर डाका डालेंगे या उनकी जमीन पर कब्जा करेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

google news

गुंडे बदमाशों को मुख्यमंत्री की चेतावनी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए भोपाल में कहा कि कोई प्रभावशाली लोग अपनी बाहुबली और उपद्रव के कारण जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं। गरीब को जमीन का प्लाट मिला है। मुझे पता चला है कि यहां पर कुछ बदमाश गरीब लोगों को डराने में लगे है। ऐसे इन लोगों को तंग और सताने का काम किया तो उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं ऐसी हरकत करने वालों के घर पर सीधा बुलडोजर चला दिया जाएगा।

गरीबों में बांटी जायेगी ये जमीन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आक्रामक रवैया में नजर आए हैं। उन्होंने कई बार गुंडे बदमाशों को चेतावनी दी है। इतना ही नहीं जो गुंडे बदमाश इस तरह की हरकत पाए जाते हैं उनके ठिकानों पर मामा बुलडोजर चल जाता है। ऐसे में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अब तक 21000 एकड़ जमीन गुंडे बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराई गई है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले गुंडे बदमाशों से जमीन वापस ली गई है। इनके चंगुल से छुड़ाई गई यह जमीन अब गरीबों को बांट दी जाएगी।

इसके साथ ही बीजेपी सरकार के द्वारा निकाय चुनाव के मद्देनजर अपना संकल्प पत्र भी जारी किया है। जिसमें रोजगार, उद्योग, युवा और सुशासन एवं कुशल प्रबंध समेत कई वादे किए गए हैं। इसके साथ ही शहरों में भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण की गई जमीनों को मुक्त कराकर वहां पर खेल परिसर, पार्क, आवास, कम्युनिटी हॉल बनाए जाने की बात कही गई है।

google news