मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने असदुद्दीन औवेसी को दी चेतावनी, कहा- वहीं बैठकर क्या चिल्ला रहे मध्यप्रदेश आकर तो देखों

मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार विरोधियों को सख्ती से जवाब दें रहे हैं। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जहां गलत पोस्ट के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। वहीं इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने भी सवाल उठाएं है। इन दोनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती से जवाब दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि दिग्विजय सिंह प्रदेश में दंगा भड़काने के लिए झूठी पोस्ट कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी से मध्यप्रदेश में आकर दंगाइयों पर हो रही कार्रवाई देखने की बात कर रही है।

google news

सीएम ने दी असदुद्दीन ओवैसी को ये चेतावनी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज असदुद्दीन ओवैसी को चेतावनी देते हुए मध्यप्रदेश में आने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वहां बैठ कर क्या कर रहे हो, मध्य प्रदेश आकर देखो.. दंगाइयों पर कार्रवाई हो रही है कि नहीं। दरअसल बीते दिनों पहले असदुद्दीन ओवैसी ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मध्य प्रदेश सरकार मुस्लिमों को सजा दे रही है और खरगोन में बगैर नोटिस दिए घर तोड़ दिया है।

बाबा का चोला पहने आरोपी को नहीं बख्शा- सीएम

अंबेडकर जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की खरगोन में दंगाइयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जो यहां कार्रवाई की जा रही है वहां सभी पर सामान्य रूप से हो रही है। कोई धर्म देखकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अगर प्रदेश में किसी ने भी कोई गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ बुलडोजर चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने रीवा में बाबा का चोला पहने आरोपी को भी नहीं बख्शा है।

सीएम बोले- भाई चारे के साथ मनाए त्यौहार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में दंगे भड़काने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, लेकिन यहां सभी पर सरकार की नजर है और उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। यहां किसी भी धर्म वर्ण लिंग के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा। सभी त्यौहार भाई चारे के साथ मनाएं। आगामी समय में हनुमान जयंती भी है ऐसे में सभी लोग प्रेम भाव और सद्भावना के साथ त्यौहार को मनाएं।

google news