सलकनपुर दर्शन को जाने वाले भक्तों को मिलेगा लाभ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देंगे करोड़ों रुपये की सौगात

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की विधानसभा बुधनी के अंतर्गत मां चामुंडा की नगरी सलकनपुर का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसको लेकर 23 मई सोमवार शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 44 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेत्र और शारदीय नवरात्रि में यहां बड़ी संख्या में माता के भक्त पहुंचते हैं जिन्हें अब यहां काफी फायदा मिलने वाला है। बता दें कि सलकनपुर पर्यटन निगम के द्वारा 46 करोड़ 70 लाख 72000 के निर्माण एवं विकास कार्य किए जा रहे हैं।

google news

धर्मशाला भूमीपूजन, हितग्राहियों को आवास का लाभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक सौगात देने के साथ ही कई निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार यानी 23 मई को शाम 5:00 बजे सीहोर जिले की विधानसभा बुधनी के अंतर्गत सलकनपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 44 करोड़ रुपए के निर्माण और विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 33000 हितग्राहियों को पीएम आवास के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला का भूमि पूजन करेंगे।

सलकनपुर में होंगे ये निर्माण और विकास कार्य

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मां चामुंडा की नगरी सलकनपुर में 6 करोड़ 40 लाख 95 हजार रुपए की लागत से कई तरह के विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही पार्किंग और मंदिर के विभिन्न विकास कार्य के लिए 16 करोड़ 99 लाख 14000 की लागत से मंदिर परिसर का विकास सौंदर्यकरण के साथ ही भोजशाला एवं सूर्य द्वार का नवीनीकरण किया जाएगा। वहीं 11 करोड़ 55 लाख 65 हजार रुपए की लागत से मेला ग्राउंड का विकास, सिंहद्वार का विस्तार कार्य सरोवर सुंदरीकरण कार्य तथा 8 करोड़ 73 लाख 97 हजार की लागत से 125 नई दुकानों के साथ ही 6 भव्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जाएगा।

गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि के मौके पर सलकनपुर में मां चामुंडा के दर्शन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां पर दूर-दराज से लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में यहां पर दर्शन के लिए लंबी लंबी लाइन भी लगती है, जहां भक्तों को करीब 1100 सीढ़ियों को चढ़कर जाना पड़ता है। इस दौरान माता के मंदिर में भक्तों का हुजूम उम्र पड़ता है। कई लोग दूर-दराज से पैदल मंदिर पहुंचते हैं और माता भी उनकी मनोकामना को पूर्ण करती है ऐसे में अब मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

google news