जानिए कौन है सीधी के बीजेपी विधायक जिनकी वजह से खड़ी हुई फजीहत, एक शिकायत पर पुलिस ने की अभद्र कार्यवाही

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकारों से हुई अभद्रता करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी हस्तक्षेप करना पड़ा है। दरअसल यह मामला सीधी जिले के कोतवाली थाना से जुड़ा है और यह फजीहत जो खड़ी हुई है यह और कोई नहीं बल्कि बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के बेटे की शिकायत पर हुई है। विधायक के बेटे की शिकायत पर पत्रकार पर कार्रवाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया। जैसे ही उनके परिजन को इसकी जानकारी लगी तो थाने का घेराव करने पहुंच गए। इसके बाद हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने उन लोगों को उठाकर थाने में डाल दिया। इनमें पत्रकार भी शामिल थे इतना ही नहीं पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें अर्धनग्न हालत में रखा।

google news

जानिए कौन है केदारनाथ शुक्ला

वहीं मध्यप्रदेश में यह फजीहत खड़ी होने के बाद विधायक केदारनाथ शुक्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें कोई पत्रकार शामिल नहीं है। बता दें कि केदारनाथ शुक्ला विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं और सीधी जिले में उनकी गिनती होती है। वहीं इस बार केदारनाथ शुक्ला मंत्री की रेस में भी थे, लेकिन विंध्य क्षेत्र से किसी को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया था। उसी क्षेत्र के गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष बना दिया गया है। गिरीश गौतम और केदारनाथ शुक्ला दोनों रिश्तेदार है, लेकिन प्रकरण सामने आने के बाद केदारनाथ शुक्ला चर्चा में आ गए हैं।

आखिर विधायक ने क्यों करवाई थी शिकायत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मामला फेसबुक पर बनाई गई फर्जी आईडी से जुड़ा बताया जा रहा है। नीरज कुंदन नाम का एक कलाकार फर्जी आईडी बनाकर विधायक केदारनाथ शुक्ला और उनके बेटे के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। इसके बाद विधायक के बेटे गुरुदत्त शुक्ला ने सिटी कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में 2 अप्रैल को नीरज कुंडेल को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस मामले में कई कलाकार और पत्रकार कनिष्क तिवारी विरोध में थाने का घेराव करने पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके साथ दूरव्यवहार कर अर्धनग्न हालत में थाने में डाल दिया था।

विधायक ने दी सफाई

मामला तूल पकड़ने लगा तो इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी हस्तक्षेप करना पड़ा ।वहीं नवभारत टाइम्स डॉट. कॉम से फोन पर बात करते हुए बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का कहना है की फर्जी आईडी बनाकर एक व्यक्ति उनके परिवार पर लगातार टिप्पणी कर रहा था। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच के बाद उसे पकड़ लिया गया इसके बाद उनके लोगों के द्वारा थाने में घेराव कर प्रदर्शन किया गया, लेकिन पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ लिया।

google news

वहीं केदारनाथ शुक्ला ने आगे कहा कि उसमें एक यूट्यूबर है, एक निजी चैनल का आईडी डाले हुए हैं। उस चैनल में उसकी एक रिकॉर्डिंग भी नहीं है। वहीं लगातार यूट्यूब चैनल पर मेरे खिलाफ अनर्गल बातें चला रहा था ।जबकि मैंने अपनी तरफ से उसके खिलाफ कुछ भी नहीं किया वहां पत्रकार नहीं है। फिलहाल डीजीपी और रीवा आईजी को नोटिस जारी कर दिया गया है और इस मामले की जांच लगातार की जा रही है।