कृषि कानून के खिलाफ आज धरना स्थलों पर भूख हड़ताल करेंगे किसान!

किसान आंदोलन : दिल्ली की सीमा पर पिछले 25 दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है लेकिन अब तक सरकार किसानों को सहमत नहीं कर पाई है। बता दें कि जहां एक और सरकार कृषि कानूनों को किसान हितेषी बता रही है तो वहीं किसान इन कानूनों को वापस लेने की अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। और इस कड़कड़ाती ठंड में भी हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर डेरा डाले आंदोलन कर रहे हैं।

google news

केंद्र सरकार लगातार किसानों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है ताकि जल्द ही इस आंदोलन को खत्म किया जा सके लेकिन हर बार सरकार नाकाम होती नजर आ रही है। और किसानों की और से सरकार को खुला पत्र लिखा जा रहा है। जहां हाल ही में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा 8 पन्ने का पत्र जारी किया गया था। जिसमे कृषि कानून से जुड़ी जानकारी का विस्तार से उल्लेख किया गया था। और कृषि कानून को लेकर पीएम मोदी भी किसानों के साथ संवाद कर रहे हैं।

इस बीच अब किसानों ने भूख हड़ताल का एलान कर दिया है। बता दें कि अब किसान धरना स्थलों पर भूख हड़ताल करेंगे,वहीं सरकार ने एक बार फिर किसानों को चिट्ठी लिखी है और यह चिट्ठी 40 किसान संगठनों के नाम लिखी गई है. बता दें कि कृषि मंत्रालय ने चिट्ठी लिखकर एक बार फिर किसान संगठनों को बातचीत का न्योता दिया है.

धरना स्थलों पर किसान 24 घंटे का उपवास करेंगे
वही अब किसानों के द्वारा कृषि कानून के खिलाफ भूख हड़ताल की जा रही है। स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि 21 दिसंबर को कृषि कानूनों के खिलाफ सभी धरना स्थलों पर किसान 24 घंटे का उपवास शुरू करेंगे

google news