अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की घोषणा, मध्यप्रदेश में महिला पुलिस को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

पूरे विश्व में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, जहां एक और महिलाओं के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो वही कई जगह महिलाओं का सम्मान भी किया जा रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्री ने महिलाओं के सम्मान में सड़कों पर ट्रैफिक जवान नहीं बल्कि महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक संभालेगी इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है। वहीं गृहमंत्री के आदेश के बाद सड़क पर महिला ट्रैफिक जवान यातायात को नियंत्रित करते हुए नजर आ रही है।

google news

गृहमंत्री मिश्रा ने ट्वीट कर की थी ये घोषणा

दरअसल एक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह को 300 करोड़ रुपए वितरण करेंगे तो वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने महिलाओं के सम्मान में बड़ा निर्णय लिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट करते हुए घोषणा की है कि प्रदेशभर की सड़कों पर पुरुष पुलिस जवान नहीं बल्कि यातायात को महिला पुलिस नियंत्रण करेगी। इसके साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों से एक फोटो खींचने के साथ ही उन्हें ट्विटर पर साझा करने की बात कही है।

गृहमंत्री ने पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मान

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद पूरे प्रदेश भर में पुरुष पुलिस जवानों की जगह महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक को नियंत्रण करने में लगी है। हर सड़क हर चौराहे पर महिला सशक्तिकरण नजर आ रहा है। इसी बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जब भोपाल की सड़कों पर निकले तो बिट्टन मार्केट चौराहे पर उन्हें महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियंत्रण करते हुए नजर आए। इस दौरान वहां कार से उतरे और महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।

बता दें कि महिला सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। वहीं इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च यानी मंगलवार से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए 31 मार्च तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं स्व सहायता समूह को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 300 करोड रुपए की सौगात देंगे।

google news