मध्यप्रदेश में बजा नगरी निकाय और पंचायत चुनाव का बिगुल!, 5 चरणों में कराये जायेंगे संपन्न, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कभी भी तारीखों की घोषणा की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर जानकारी दी है। उनका कहना है कि निकाय चुनाव में ईवीएम और पंचायत चुनाव के लिए मतपत्र और मतपेटियों का इस्तेमाल करेंगे। उनका कहना है कि पंचायत चुनाव में अगर ईवीएम से करवाया गया तो 3 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है, क्योंकि उसके लिए ईवीएम की संख्या सीमित है। इसलिए अब इस चुनाव को मतपत्र और मतपेटियों के द्वारा करवाए जाने का फैसला लिया गया है।

google news

जानिए कितने चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है। सभी पार्टियों के नेता तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं बीजेपी की अभी भी ओबीसी आरक्षण पर सुई अटकी हुई है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए 15 दिन के आदेश के बाद अब इसमें बीजेपी को भी चुनाव कराने के लिए तैयार होना पड़ेगा। इस बार पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव एक साथ हो रहे हैं। जिसमें नगरी निकाय चुनाव दो चरण में तो वहीं पंचायत चुनाव को तीन चरण में संपन्न करवाए जाएंगे। दोनों चुनाव एक साथ हो रहे हैं इसकी वजह से काफी परेशानी भी हो सकती है ।

कलेक्टर चुनाव सामग्री का की उपलब्धता की करें समीक्षा

वहीं इस मामले में राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को बताएं। जिससे समस्याओं का निराकरण निकाला जा सके ।वहीं निर्वाचन प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का समुचित उपयोग करने की बात कही गई है। इसके साथ ही नगरी निकाय निर्वाचन के लिए चुनाव मोबाइल ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार करें। वहीं पार्षदों के निर्वाचन व्यय के लेखक का संधारण व्यवस्थित रूप से करवाएं। इसके साथ ही सभी कलेक्टर चुनाव सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा कर ले।

निर्वाचित पार्षद करेंगे महापौर का चुनाव

बसंत सिंह ने पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा से नगरी निकाय और पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से सुरक्षा व्यवस्था समुचित करें। वहीं किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होने दें। इसके साथ ही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान रखा जाए जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना निर्मित ना हो सके। वहीं नगरी निकाय चुनाव को 2 चरण और पंचायत चुनाव को तीन चरण में करवाए जाएंगे। उसके साथी महापौर अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचित पार्षदों के द्वारा किया जाएगा।

google news