इंदौर ने लॉन्च किया प्रदेश का पहला फास्टैग आधारित पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम, वाहन चालकों को मिलेगी ये सुविधा

इंदौर नगर निगम ने अब अपना पहला फास्टैग आधारित पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च किया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा सुभाष चौक में स्मार्ट पार्किंग डिजिटल का शुभारंभ किया है। ऐसे में अब गाड़ी में बैठे बैठे ही फास्ट्रेक के माध्यम से पार्किंग शुल्क का भुगतान आसानी से किया जा सकेगा। इसके अलावा पार्क पास मोबाइल ऐप भी लांच किया गया है जिसे डाउनलोड करने के बाद शहर की पार्किंग स्थल पर वर्तमान में कितने वाहन पार्क हो सकते हैं कितनी जगह प्राप्त की जा सकती है सारी जानकारी मिलेगी।

google news

इन जगह मल्टी लेवल पार्किंग का शुभारंभ

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इंदौर शहर की सड़कें स्मार्ट बनाई गई है। वहीं अब पार्किंग स्थल भी स्मार्ट बनाए जा रहे हैं। ऐसे में यह स्मार्ट पार्किंग लांच करने वाला प्रदेश का पहला शहर बन गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम द्वारा प्रदेश में पहली बार इंदौर शहर में स्मार्ट पार्किंग डिजिटल सिस्टम के तहत सुभाष चौक, राजवाड़ा में मल्टी लेवल पार्किंग में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डिजिटल बूम बैरियर का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इन व्यापारियों और लोगों को मिलेगा लाभ

इस मौके पर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल भारत की तर्ज पर इंदौर में स्मार्ट पार्किंग बनाई गई है। वहीं मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से कार मालिक आदेश के जरिए इंदौर में सुभाष चौक मल्टीलेवल पार्किंग भुगतान के लिए अपनी कार के फास्टट्रैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। मल्टीलेवल पार्किंग में सराफा, खजूरी बाजार, सुभाष चौक, राजवाड़ा आसपास के व्यापारी के साथ ही आने वाले नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा ।

इसके अलावा मोबाइल ऐप पार्क प्लस डाउनलोड करने पर शहर की पार्किंग स्थल की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें जानकारी प्राप्त कर सकेंगे पारियों में कितनी जगह है ।उन्होंने कहा कि सफल होने पर इंदौर कहने पर स्थलों पर भी उक्त डिजिटल बूम बैरियर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही क्षेत्र व्यापारियों के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए मासिक पास बनाए जाने पर भी विचार कर रहे हैं।

google news