मध्यप्रदेश के इंदौर को अगले 5 दिनों में मिलेगी ये अंतरराष्ट्रीय पहचान, इन 6 प्रमुख इलाकों को लेकर बन रही बड़ी योजना, आमजनता को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को 24 घंटे खोलने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले चरण में एबी रोड मार्केट को 24 घंटे खोला जाएगा। बीआरटीएस पर प्रथम चरण में 24 घंटे मार्केट खुला रहने के साथ आई बस, सिटी बस, शॉपिंग मॉल, हॉस्टल, कोचिंग, होटल-रेस्टोरेंट, सैलून व अन्य जनरल स्टोर के साथ ही सर्विस स्टेशन, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। अगर ऐसा होता है तो सबसे ज्यादा इसका फायदा आईटी कंपनी से जुड़े लोगों और स्टूडेंट को होगा। कई लोगों को रात में घूमने का शौक होता है ऐसे लोगों को भी अब यहां पर इन चीजों की सुविधा का लाभ मिलेगा।

google news

ये सभी चीजें 24 घंटे रहेगी खुली

दरअसल कलेक्टर मनीष सिंह ने इस बात का स्पष्टीकरण दे दिया है कि इंदौर का एबी रोड पर जो शराब की दुकान है और शराब परोसने वाले बार होटल पहले की तरह ही समय पर ही बंद होंगे। उन्हें इसमें छूट नहीं दी जाएगी, लेकिन शॉपिंग मॉल, कोचिंग, हॉस्टल, पंप, रेस्टोरेंट, फूड जोन समेत कई संस्थाओं को इसमें छूट प्रदान की गई है। सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि विजय नगर से राजीव गांधी चौराहे तक सभी एक्टिविटी रात भर जारी रहेगी ।

इसके लिए समन्वय समिति का भी गठन किया गया है जो आने वाले समय में प्रमुख स्थानों को 24 घंटे खुला रखने का चयन करेगी। 26 जनवरी को स्टार्टअप सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इसकी घोषणा की थी। इसे जल्द ही लागू करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि सभी पक्षों से बात करने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। अगले 7 दिनों में इस फैसले को लेकर किसी भी समय आदेश जारी किए जा सकते हैं।

एआईसीटीएसएल की बैठक में लिए ये बड़े निर्णय

इसके अलावा जल्दी ही सराफा और राजवाड़ा को लेकर भी अगले चरण में विचार किया जाएगा ।पूरी प्रक्रिया को पेशवाई लागू करेंगे शनिवार को इंदौर एआईसीटीएसएल ऑफिस में हुई नगर निगम के अधिकारियों समेत पुलिस कमिश्नर, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडी अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान इस बात का निर्णय लिया गया है कि जल्दी ही इंदौर को अब नाइट में भी खोला जाएगा। इससे आम जनता को काफी फायदा होगा इंदौर के सभी माल और इंदौर के सभी प्रमुख बाजार व बीआरटीएस लाइन पर बने बाजारों को रात भर खुला रखा जाएगा।

google news

7 दिन में आदेश कभी भी होगा जारी

सांसद शंकर लालवानी ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि देश के अन्य मेट्रो शहर जिस तरह से 24 घंटे खुले रहते हैं उसे नए रोजगार और स्टार्टअप को भी बढ़ावा मिलता है। बीते साल मुख्यमंत्री जब इंदौर आए थे तब सांसद समेत कई अधिकारियों ने इस बारे में उनसे चर्चा की थी। अधिकारियों की बैठक में इस बात को लेकर निर्णय हो चुका है ऐसे में अब इंदौर को जल्दी ही खोलने पर विचार किया जा रहा है।

अगले 7 दिन में शहर के प्रमुख माल प्रमुख बाजार और बीआरटीएस को खुला रखने का आदेश भी जारी किया जा सकता है। सांसद ने बताया कि 7 दिनों के बाद पहले चरण में शहर के कुछ बाजारों को खोला जाएगा। भवरकुआं क्षेत्र जहां पर अधिकतर हॉस्टल और एबी रोड के वहां इलाके जहां छात्रों का देर रात लौटने वाले नौकर पेशा लोगों को बाजार खुले रखने से सुविधा मिलेगी जिसमें इन दोनों को शामिल किया गया है।