इंदौर पूरे देश को बताएगा कचरे से कमाई का राज, हर साल कमा रहा 12 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

देश में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता का पंच लगाने के बाद सिक्सर मारने की तैयारी में है। इंदौर लगातार सफाई में अच्छा काम कर रहा है ।शहर भर से निकलने वाले कचरे का भी अब इंदौर ने बायो सीएनजी गैस बनाने में इस्तेमाल किया है, लेकिन दूसरे शहरों की हालत खराब हो गई है। इंदौर की टीम केंद्र सरकार के बुलावे पर दिल्ली कूच पर गई है। इतना ही नहीं इंदौर और पूरे देश को सिखाएगा की कचरे से कमाई कैसे की जा सकती है। जो कचरा देशभर के नगरी निकायों के लिए मुसीबत बना हुआ है इंदौर उसे निपटाने के साथ ही उससे हर साल 12 करोड़ कमा रहा है।

google news

इंदौर हर साल कचरे से कमा रहा 12 करोड़ रुपए

इंदौर शहर में जो कचरा कभी मुसीबत बन रहा था उसी कचरे से आज मोटी कमाई की जा रही है। इंदौर शहर भर से निकलने वाले कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाई जा रही है। और उसी गैस का इस्तेमाल शहर भर में चलने वाली सिटी बस के अलावा नगर निगम के वाहन चलाए जा रहे हैं। बड़ी मात्रा में इस कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाकर हर साल 12 करोड़ कमाए जा रहे हैं। शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय स्वच्छता उत्सव में इंदौर की विशेष प्रस्तुति रखी है जिसमें इंदौर से दिल्ली गई टीम बताएगी कि घर घर से कचरा एकत्रित कैसे करें और उसका एग्रीगेशन यानी जिले सूखे कचरे को अलग कैसे करें।

निगमायुक्त प्रतिभापाल ने कहीं ये बड़ी बात

देशभर के अधिकांश नगरीय निकायों के सामने कचरे का एकत्रीकरण और इसका निपटान बड़ी समस्या है, लेकिन इंदौर में एक ऐसा सिस्टम विकसित किया है जिससे कचरे की समस्या ही खत्म हो गई है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि जनभागीदारी ही हमें फिर शीर्ष पर पहुंचाएगी। कचरे को अलग-अलग करने के लिए इंदौर में कचरा पेटी और डस्टविनों को हटाया। नागरिकों को एनजीओ के माध्यम से प्रेरित किया और दूसरे शहर से अलग करने का प्रोसेस करने के लिए 400 से 600 प्रति टन खर्च कर रहे हैं। वहीं इंदौर इसे बचाकर 12 करोड़ की कमाई कर रहा है।

इंदौर ने शहर कचरा एकत्रित कर बड़ा कमाल किया है। कारपोरेशन ने इसके लिए वाहन खरीदे जीपीएस निगरानी का सिस्टम विकसित किया। आज बहन समय पर घर घर पहुंच रहे हैं और उसका चढ़े को एकत्रित किया जा रहा है। इंदौर शहर ने आज उसी कचरे से अपना कमाई का साधन बनाया है यही कारण है कि शहर भी स्वच्छ हो गया और कचरे का निपटान भी हुआ है।

google news