इंदौर का राजबाड़ा क्षेत्र अब बनेगा नो व्हीकल जोन, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए चलेगी ई-कार, जानिए कैसा होगा कायाकल्प

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा को नो व्हीकल जोन बनाने की कवायद कई दिनों से चल रही है। ऐसे में अब एक और खबर सामने आई है जिसमें बताया गया कि अब इस क्षेत्र में वाहनों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा। मंगलवार को गोपाल मंदिर जीर्णोद्धार के कार्य का अवलोकन करने पहुंची पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इसको लेकर स्मार्ट सिटी सीईओ को निर्देशित कर दिया है।

google news

सुमित्रा महाजन ने स्मार्ट सिटी सीईओ को दिए ये निर्देश

बता दें कि राजवाड़ा क्षेत्र में वाहनों के आ जाने की वजह से ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक बढ़ जाता है ।ऐसे में जो लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं उन्हें आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा राजवाड़ा क्षेत्र में दोनों तरफ दुकान है और ठेला लग जाने की वजह ट्रैफिक और अधिक विकट हो जाता है। ऐसे में अब राजवाड़ा क्षेत्र को वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र बनाने की योजना पर तेजी से काम शुरू कर रहे हैं। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसको लेकर स्मार्ट सिटी सीईओ को निर्देशित कर दिया है ।निरीक्षण के बाद ऐतिहासिक धरोहर के मूल स्वरूप के साथ ही नवाचार देखकर जीर्णोद्धार कार्य की प्रशंसा भी उन्होंने की है।

स्मार्ट सिटी सीईओ ने दी ये बड़ी जानकारी

इस मामले में स्मार्ट सिटी सीईओ और ऋषभ गुप्ता ने बताया कि वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र होने पर राजवाड़ा विदेशों की तर्ज पर हेरिटेज वॉक के रूप में प्रसिद्धि मिलेगी। वहीं पूरे क्षेत्र में खाने का लुक पैदल घूमते फिरते लोग उठाने के साथ ही खरीदारी भी अच्छे से कर पाएंगे। इसके अलावा वाहनों के लिए पार्किंग की पूरी सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा बुजुर्ग और दिव्यांग जनों के लिए यहां पर इलेक्ट्रिक कार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इंदौर की 56 दुकान का दिल्ली के चांदनी चौक की तरह राजवाड़ा का भी एक अलग तरह का नजारा देखने को मिलेगा। वहीं क्लॉथ मार्केट के शिवकुमार जगवानी वाकैलाश ने बताया कि राजवाड़ा बहन प्रतिबंधित क्षेत्र होने से ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

राजवाड़ा को नो व्हीकल जोन घोषित करने को लेकर अब तैयारी जोर शोर से चल रही है। पार्किंग स्थल भी बनाने पर जोर दिया जाएगा। वहीं पूरे बाजार में अभी वाहन अस्त.व्यस्त खड़े रहते हैं ऐसे में वाहनों को पार्क में ही खड़ा करवाया जाएगा, ताकि लोग आराम से पैदल घूमने के साथ खाने के साथ ही आराम से शॉपिंग कर सकते हैं। इस मौके पर सुमित्रा महाजन के साथ ही सुधीर देगड़े, अशोक दादा, सुरेश बंसल, निगम अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी मौजूद रहे।

google news