मध्यप्रदेश में बरस रही है आफत की बारिश, तवा डैम के दूसरी बार खोले सभी गेट, हरदा-खंडवा हाईवे भी बंद

इस समय मध्य प्रदेश में आफत की बारिश बरस रही है। कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर है। नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है तो कई जगह आलम यह है कि निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई लोगों को मजबूरन इलाके खाली करने पड़ रहे हैं। ऐसे में बैतूल, पिपरिया और पंचमढ़ी के ऊंचे इलाकों में हो रही झमाझम बारिश की वजह से तवा डैम के गेट सीजन में दूसरी बार खोलना पड़ गए हैं। रविवार रात की बात करें तो सभी तेरा गेट 10—10 फीट तक खोलकर पानी नहर के सहारे छोड़ा गया है। वहीं सुबह 6:00 बजे गेट बंद कर दिए गए। अब 7 गेट 10—10 फीट खुले हुए हैं ।

google news

दरअसल 18 जुलाई यानी सोमवार को सावन का पहला सोमवार है। 14 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी बारिश झमाझम हो रही है ।मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं होशंगाबाद जिले की जंक्शन इटारसी में बाढ़ के हालात बन गए हैं। नाला मोहल्ला और मेहरागांव के घरों में पानी तक भर गया है। आलम यह है लोगों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ रही है ।कई जगह तो पानी 2 से 3 फीट तक भर गया है। भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे 69 पर नवनिर्मित सुखतवा पुल का एक हिस्सा भी बह गया है।

इन जिलो में हो रही झमाझम बारिश

भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। बारिश ने लोगों के हालात खराब कर दिए हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने कहा सोमवार को भी राजधानी भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में बारिश होगी। इंदौर में भी बारिश हो रही है ।अगले 24 घंटे तक भोपाल जबलपुर और नर्मदापुरम में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। कई जगह निचले स्तर के इलाकों में पानी भर गया है ।इसकी वजह से लोगों को मजबूरन दूसरी जगह पर जाना पड़ रहा है।

4 से 5 घंटे में होगी इन जिलों में बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने अगले 4 से 5 घंटे के दौरान बुरहानपुर, धार, खंडवा, देवास, हरदा, आगर और इंदौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं रायसेन, विदिशा, भोपाल, शाजापुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, झाबुआ, अलीराजपुर में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अगर इंदौर की बात करें तो सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि अब भी हल्की फुल्की बारिश हो रही है। आलम यह है कि बारिश की वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

google news

जानिए किस जिले में कितनी हुई बारिश

अगर इस समय मध्य प्रदेश के किस जिले में कितनी बारिश हुई है तो इनमें सबसे पहले राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पर 2 इंच तक बारिश हो चुकी है। इसके साथ ही नर्मदापुरम में 2 इंच, पंचमढ़ी में 4 इंच, प्राइस एल में 2 इंच ,बैतूल में 3 इंच, मंडला में 2 इंच, जबलपुर में 1 इंच, नरसिंहपुर में 2 इंच और इंदौर में आधा इंच बारिश हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में सामान्य से 17% अधिक बारिश हुई है। प्रदेश भर में अभी तक 1.56 इंच बारिश हो चुकी है। लेकिन 11.64 इंच बारिश होना थी।