MP: स्वच्छ शहर की सड़क पर दौड़ेगी 3 करोड़ की कार, इस युवा उद्योगपति ने जर्मनी से स्पेशल ऑर्डर पर बनवाई, जानिए खासियत

देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की सड़कों पर आपको बहुत जल्द 3 करोड़ रुपए की इलेक्ट्रिक सुपर स्पोर्ट्स कार दौड़ती हुई नजर आएगी ।दरअसल इंदौर के युवा उद्योगपति ने पोर्शे की इलेक्ट्रिक सुपर स्पोर्ट्स कार टायकन टर्बो- S खरीदी है उन्होंने जर्मनी की कंपनी को स्पेशल ऑर्डर देकर इस कार को बनवाई है। इस कार में कई तरह की खासियत होने के साथ ही पलक झपकते ही 2.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है। कार को भारत में दूसरी बार ऑर्डर किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश में पहली बार कार्बन फाइबर और रेट ब्लैक कलर कांबिनेशन वाली इलेक्ट्रिक सुपर कार लाई जा रही है।

google news

जानिए कार के फीचर्स

दरअसल स्टाइल, स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में पूरी दुनिया में फेमस जर्मन की लग्जरी सुपर कार भारत में दूसरी बार आर्डर की गई है। वहीं इस कार को मध्य प्रदेश में पहली बार किसी युवा उद्योगपति ने आर्डर की है। इस कार की कीमत करीब 3 करोड रुपए है और इसकी स्पीड 2.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है।

वहीं इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कार के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 140mm है। वहीं अगर इसकी जरूरत पड़ जाए तो बटन दबाते ही 185mm हो जाती है। वहीं इस कार को ले​कर संस्कार दरयानी का कहना है कि इस कार का 30 की स्पीड में ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ता है।

8 माह बाद आएगी भारत

बता दें कि इस कार को इंदौर के युवा उद्योगपति ने स्पेशल आर्डर दिया था। इसके बाद इसे इंसानों की मदद से तैयार किया गया। इसे तैयार करने में कंपनी को करीब 8 माह का वक्त लगा है। इसमें किसी भी तरह की मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया गया। वहीं आर्डर के 8 महीने बाद इसे तैयार कर अब भारत भेजा जाएगा। इसके साथ ही कार में 40 लाख रुपए से कार्बन फाइबर इंटीरियर किया है। इसके साथ ही आपको इस कार में 10.9 इंच का ट्रिपल टच स्क्रीन और 7 लाख का म्यूजिक सिस्टम साथ मिलेगा इसके लिए आरटीओ से विशेष नंबर लिया गया।

google news

4 घंटे करना पड़ता है चार्ज

वहीं इस कार में कई तरह के फीचर्स होने के साथ ही कई तरह के सुविधा भी मिलेगी। इस कार को आप एक बार चार्ज करते हैं तो 484 किलोमीटर तक चलती रहती है, लेकिन इस कार को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जाता है। कंपनी कंपनी ने दावा करते हुए बताया कि इस कार को फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 23 मिनट में 50 से 80 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं इस कार की रफ्तार की बात करें तो यहां 2.6 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पर पहुंच जाती है।