MP:10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, इस दिन जारी होगा रिजल्ट, 90 प्रतिशत अंक लाने वालों पर नजर

माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है। विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन मध्य प्रदेश के 30,000 नियुक्त शिक्षकों द्वारा जिला स्तर पर किया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा और अप्रैल अंत तक रिजल्ट जारी होने की संभाना है। बता दें कि इस बार करीब 18 लाख छात्र छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। जिनमें दसवीं के 10 लाख से अधिक और 12वीं के 7 लाख से अधिक छात्र शामिल थे।

google news

कॉपियों का तेजी से चल रहा है मूल्याकंन

दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन 30,000 शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है की अप्रैल अंत तक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है, क्योंकि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। जिस पर जाकर विद्यार्थी आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकता है।

इतने लाख विद्यार्थियों ने दी 10वी-12वीं की परीक्षा

बता दें कि इस बार करीब 18 लाख छात्र छात्राओं ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा दी है जिनमें दसवीं के 10 लाख से अधिक और 12वीं के 7 लाख से अधिक छात्र छात्रा शामिल है। जिनमें 80 थ्योरीकल सब्जेक्ट के लिए और 20 नंबर प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के लिए दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल तक रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

पिछले साल 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया था, लेकिन इस बार ऑफलाइन परीक्षा ली गई है जिसमें मेरिट में आना बड़ा चुनौती रहेगी, क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साफ निर्देश दिए हैं कि जिन भी छात्रों के अंक 90% या उससे ज्यादा बनेंगे उनकी काफी दोबारा से चेक की जाएगी। इस बार 12वीं की कॉपिया अच्छे से चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं रिजल्ट एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा जिस पर विद्यार्थी जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं।

google news