MP: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से शुरू होगा ये अभियान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को मिलेगा लाभ

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा इससे एक दिन पहले सोमवार यानी 7 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। इसी के साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला पर्यवेक्षक और सहायकों को बड़ा लाभ देने की बात कही है। उन्होंने कहा की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च से 31 मार्च तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा जिसमें महिला मैदानी अमले का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए तैयारी शुरू हो गई है।

google news

31 मार्च तक चलाया जायेगा स्वास्थ्य शिविर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद महिला बाल विकास विभाग ने महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर निर्णय कर लिया है। 8 मार्च यानी मंगलवार से 31 मार्च तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का विकास करना चाहती उनकी गंभीर बीमारी डायबिटीज, स्तर कैंसर, ओरल कैंसर, बांझपन, स्त्री रोग संबंधी कई समस्याओं की सूची तैयार कर आवश्यकतानुसार उपचार उपलब्ध कराना है। वहीं इस शिविर के अंतर्गत गंभीर बीमारियों से ग्रसित महिला कर्मियों की जांच की जाएगी।

प्रदेश में संचालित है 97 हजार 135 आंगनवाड़ी केंद्र

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब संख्या 97 हजार 135 आंगनवाड़ी केंद्र है। इन केंद्रों के निरीक्षण एवं संचालन के लिए करीब एक लाख 85 हजार मैदानी कार्यकर्ता संचालित है। मध्य प्रदेश शिवराज सरकार इन्हें कई तरह के लाभ पहुंचा रही है। इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा उन्होंने महामारी के दौर में भी जान जोखिम में डालकर काम किया था।

google news