QR कोड स्कैन में एक गलती कर सकती है आपको कंगाल, भूल से भी नहीं करे ये काम, एक्सपर्ट्स ने दी ये चेतावनी

आधुनिक दौर में डिजिटल पेमेंट को काफी प्राथमिकता दी जा रही है इसी का फायदा अब साइबर ठग उठा रहे है। महामारी के बाद से डिजिटल पेमेंट का काफी चलन हो गया है। लोग QR कोड स्कैन कर कहीं भी किसी वक्त भी पेमेंट भेज सकते है, लेकिन साइबर हैकर्स के निशाने पर अब लोग आ गए है। ये हैकर्स QR कोड को हैक कर लोगों को एक झटके में चूना लगा रहे है।

google news

एक्सपर्ट्स ने चेतावनी देते हुए बताया कि धोखेबाज हैकर्स लोगों से नई तरह की तकनीक से लोगों से ठगी कर रहे है। बताया जा रहा है कि महामारी के बाद कोर्ड अधिक सामान्य हो गए हैं। पब-गोअर द्वारा अपनी मेज पर एक पिंट ऑर्डर करने और संपर्क ट्रेसिंग के लिए रेस्तरां में चेक-इन करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा रहा है।

QR कोड वाले फिशिंग ईमेल आ रहे

बता दें कि इस समय लोगों के पास QR कोड वाले फिशिंग ईमेल आ रहे है। ये हैकर्स उन्ही लोगों को चुना लगा रहे है जिनकी गाढ़ी कमाई है उसी के तौर पर ये ठगी को अंजाम दे रहे है। जैसे ही फिशिंग ईमेल के रूप में सामने आ रही है। इसे स्कैन करने से आपका फोन मैलवेयर से संक्रमित नहीं हो पायेगा और आपकी सारी बैंक अकाउंंट की डिटेल और फर्जी वेबसाइटों पर चली जायेगी। इसके जरिए यह आपसे आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल और पर्सनल डिटेल प्राप्त करने के लिए डिजाइन की गई फर्जी वेबसाइटों पर भेज देगा। CNET ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक समस्या तेजी से बढ़ रही है।

google news

एक्सपर्ट्स की चेतावनी

इसी बीच सायबर हैकर्स से बचने के लिए एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है उन्होंने लोगों की सुरक्षा को लेकर सावधान रहने की बात कही है। उन्होंने फर्जी और ओरिजनल क्यूआर कोर्ड की पहचान के बारे में बताया है कहा कि ​आधिकारिक पोस्टर की तरह दिखता है और आपसे बैंक अकाउंट की डिटेल मांगता है तो वहां पूरी तरह से फर्जी है इससे तुरंत रोक दे और ऐसा नहीं करे।