MP: इस बार गर्मी पूरे 3 महीने दिखायेगी तीखें तेवर, अप्रैल-मई में कहर बरपाएगी लू, इन जिलों में जारी हुआ ये अलर्ट

मध्यप्रदेश में इस समय कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से तापमान में फेरबदल देखा जा रहा है। बात अगर 29 मार्च मंगलवार की करें तो मौसम विभाग ने 14 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मंगलवार को 3 जिलों में तीव्र लू के आसार के साथ ही 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें शाजापुर, दतिया, गुना, रतलाम, सागर, रीवा, खंडवा, दमोह, सतना, जबलपुर, और खरगोन शामिल है। इसके साथ ही छतरपुर, नर्मदापुरम और ग्वालियर में तीव्र गति से चलने की संभावना जताई है।

google news

इन जिलो में तापमान में हुई बढ़ोतरी

बता दें कि गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने को तैयार है। अभी 3 दिन से जिस प्रकार से तापमान में लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते आगामी 31 मार्च तक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग की माने तो 3 महीने तेज गर्मी पड़ने के साथ ही अप्रैल और मई के पूरे महीने लू चलने के आसार जताए जा है। हालांकि मार्च में ही गर्मी तेवर दिखा रही है। वहीं आने वाले महीने में गर्मी काफी तेज हो जाएगी और 14 मार्च के दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंचा। वहीं सोमवार को पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया। मंगलवार यानी कि 29 मार्च को तापमान 39 डिग्री और 31 मार्च तक 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान से हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके साथ ही तीन दिन तक ग्वालियर में लू चलेगी । वहीं गर्म हवाओं के कारण इंदौर सहित पश्चिम मध्य प्रदेश के तापमान में असर देखा जा रहा है। इंदौर में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में गर्मी तेज हो जाएगी। अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में बढ़ोतरी लू के आसार रहेंगे।

जानिए इन राज्यों के हाल

अन्य राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं अरुणाचल प्रदेश और अंडमान में बारिश की संभावना जताई जा रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका बनी हुई है । वहीं मार्च महीने में ही जम्मू कश्मीर में 70 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। यहां पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ती गर्मी की वजह से सस्ते कूलर की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है ।

google news