अब खूब चलाएं लाइट और पंखें, मध्यप्रदेश के इस शहर में बिजली कंपनी बनाएगी 11 नए ग्रिड, इन उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से आरडीएसएस योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर जिले में 11 बिजली ग्रिड और बनाए जाएंगे। इसके बन जाने के बाद इसका लाभ नई विकसित कॉलोनियों को मिलने वाला है। इसको बनाने का काम बिजली कंपनी के द्वारा किया जा रहा है।

google news

इतने करोड़ में तैयार होगी 11 स्थानों पर ग्रीड

बिजली उपभोक्ताओं को बिजली समय पर मिले और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना आए इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विद्युत वितरण पुनरुद्धार योजना के तहत प्रथम चरण में इंदौर जिले के 11 स्थानों पर 33-11 केवी के उच्चस्तरीय ग्रीड तैयार करेंगी। इन ग्रीड पर करीब 23.50 करोड रुपए खर्च होंगे। शहरी ग्रीडों का कार्य समय पर पूर्ण कराने के लिए अधीक्षक यंत्री मनोज शर्मा और शहरी ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण यंत्री डॉक्टर डीएन शर्मा को निर्देशित कर दिया गया है।

इन क्षेत्रों में बनाए जायेंगे बिजली ग्रीड

इंदौर जिले में बिजली वितरण क्षमता में 55 मेगावाट की बढ़ोतरी हो जाएगी और नई विकसित कॉलोनियों के रहवासियों मौजूदा उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा ।जिन क्षेत्रों में 1 ग्रीड तैयार किए जा रहे हैं ।उनमें जीत नगर, देवास नाकाख् एरोड्रम रोड बीएसएफ के पास, रसोमा क्षेत्र, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल क्षेत्र, ग्रीन पार्क कॉलोनी, धार रोड पर पांच 5 मेगावाट क्षमता के ग्रीड बनाए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पांच 5 मेगावाट क्षमता के ग्रीड बनाए जाएंगे। वहीं इससे व्यापारी क्षेत्रों किसानों चिकित्सा संस्थानों घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

एक साथ इंदौर जिले में 55 मेगावाट की क्षमता बढ़ जाएगी। ऐसे में 11 नए ग्रीड बनाए जाएंगे। इसका काम बिजली कंपनी के द्वारा शुरू किया जाएगा। सरकार की तरफ से यही प्रयास रहता है कि बिजली उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली मिले और उन्हें किसी भी तरह की समस्या ना आए। इंदौर शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बिजली की समस्या बनी रहती है। ऐसे में इन ग्रीड के बन जाने से यहां की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

google news