मध्यप्रदेश के रेलवे यात्री अब लेंगे हरियाली का आनंद, पहले दिन जनशताब्दी एक्सप्रेस से विस्टा डोम कोच में 70 यात्रियों ने किया सफर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टा डोम कोच लगाने की शुरुआत हो गई है। पहले दिन स्कॉच में 70 से अधिक यात्रियों ने सफर किया है। आरकेएमपी से नर्मदापुरम तक 42 यात्रियों ने ट्रेन में सफर किया, जबकि बाकी यात्रियों ने आगे की स्टेशन से अपनी यात्रा की शुरुआत की है। मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन पर आयोजित समारोह में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर मंत्री विश्वास सारंग एवं डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने हरी झंडी दिखाई।

google news

पहले दिन 70 यात्रियों ने किया सफ़र

जनशताब्दी एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर तक चलाई जा रही है। 16 अगस्त से इसकी शुरुआत हो गई है। इस ट्रेन में 17 अगस्त से विस्टा डोम कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेन पिपरिया गाडरवारा करेली नरसिंहपुर श्रीधाम और मदन महल स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में पहले दिन 70 यात्रियों ने सफर किया है इसमें बैठकर लोग प्राकृतिक और झरनों को नजदीक से देख सकते हैं।

जानिए विस्टा डोम कोच का किराया

राजधानी भोपाल से जबलपुर तक चलाई जा रही इस ट्रेन में किराए भी जारी किए गए हैं। रानी कमलापति स्टेशन से नर्मदा पुरम तक 690 रुपये, इटारसी तक 705 रुपए, पिपरिया तक 870 रुपए, गाडरवारा तक 1020 रुपए, नरसिंहपुर तक 1150 रुपए, श्रीधाम तक 1230 रुपए, मदन महल तक 1365 रुपए और जबलपुर तक 1390 रुपए दिन का किराया तय किया गया है।

इस कोच में यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिल रही है। इसमें कुल 44 सीटें हैं जो कि आरामदायक होने के साथ ही पैर फैलाने के लिए भी काफी जगह है। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग आराम से सफर कर सकते हैं।

google news