रक्षाबंधन से पहले रेल और हवाई सफर करने वालों को झटका, कई फ्लाइट और ट्रेनें निरस्त , ये है वजह

आगामी 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व देश भर में मनाया जाएगा। ऐसे में रेलवे और हवाई सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल रक्षाबंधन के मौके पर बसों और ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है ।इसी बीच जानकारी मिली है कि 12 यात्री ट्रेनें निरस्त रहेगी, जबकि इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया ने पुणे उड़ान निरस्त करने का फैसला कर लिया है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। 11 अगस्त रक्षाबंधन के मौके पर घर जाने वाले उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के रेल यात्रियों के लिए भारी मुश्किल की स्थिति निर्मित हो जाएगी।

google news

उड़ानों के साथ ही इन ट्रेनों को किया निरस्त

बता दें कि एयर इंडिया ने पुणे उड़ान रद्द करने का फैसला कर लिया है, जबकि इंडिगो हाल ही में हैदराबाद उड़ान बंद कर चुकी है। ऐसे में इन विमानों में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। रेलवे ने ट्रैक मेंटेनेंस के चलते अमृतसर, विशाखापट्टनम ,छत्तीसगढ़ हजरत निजामुद्दीन, अजमेर ,बिलासपुर, बीकानेर ,जोधपुर जाने वाली करीब 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके बदले स्पेशल गाड़ियां केवल भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा तक चलेंगे ।वहीं विदिशा, सागर, बीना, समेत बीच में पड़ने वाले स्टेशनों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

ट्रेनों के निरस्त होने की वजह से अब यात्रियों की भीड़ पूरी तरह बस पर निर्भर हो गई है। ऐसे में बसों में बढ़ती भीड़ की वजह से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। वहीं ऐसी एवं स्लीपर बसों में भारी भीड़ का आलम देखने को मिल रहा है ।ऐसे में यात्रियों को यहां पर भी राहत नहीं मिलती नजर आ रही है।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

पूरी जोधपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त तथा जोधपुर पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी। बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस 6 और 11 अगस्त को तथा बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस 9 और 14 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी ।बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस 8 और 9 अगस्त तथा भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस 11 और 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी ।पूरी अजमेर एक्सप्रेस 8 और 11 को तथा अजमेर पुरी एक्सप्रेस 11, 16 अगस्त को अपने बारे में किस स्टेशन से इसी तरह विशाखापट्टनम हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6,7,9 ,10 और 11 अगस्त को तथा हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 8, 9, 11, 12 और 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

google news

आईएसबीटी से 7 राज्यों में जाने वाली करीब 350 से अधिक बसों से 10000 यात्री रोजाना सफर करते हैं। इस बस टर्मिनल में कई सुविधाएं हैं इसके साथ ही हर रूट की बसों के लिए ट्रैवल एजेंसी भी है। हर साल यहां त्यौहार पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई नई रूट की बसों का संचालन किया जा रहा है ।हालांकि भीड़ बढ़ गई है लेकिन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में आसानी भी हो रही है।