मध्यप्रदेश में फिल्म पुष्पा की तर्ज पर अजब-गजब तस्करी, तस्कर नदी के सहारे कर रहे थे बेशकीमती सागौन की तस्करी, देखें वीडियों

पुष्पा फिल्म तो सभी ने देखी है। इस फिल्म में लाल चंदन की लकड़ियों को नदियों के द्वारा चोरी किया जाता है। इसी फिल्म की तर्ज पर सागौन की लकड़ी को चोरी करने का एक अजब गजब वीडियो सामने आया है। बता दें सुपरहिट फिल्में पुष्पा की तर्ज पर सागौन की लकड़ी तस्करी की जा रही है। यह वीडियो मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले का है, जहां पर लकड़ियों की चोरी अब हद हो गई है। तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि साइकिल या दूसरी गाड़ी से लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्करों ने इस बार नदी का सहारा लिया है। इन्होंने बरमान वन परिक्षेत्र में ब्रांच नदी में बेशकीमती सागौन की लकड़ी बहा दी है। इस लकड़ी को वन विभाग ने पकड़ लिया। इस लकड़ी की बाजार में कीमत करीब 100000 से ऊपर बताई जा रही है।

google news

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर की लड़कियों की चोरी

सुपरहिट फिल्म पुष्पा सभी ने देखी है। इसमें लाल चंदन की लकड़ी की चोरी किस तरह से की जाती है। यहां पर पुष्पा अंदाज में सारी लकड़ियां नदी में बहा देते हैं ।इसके बाद डैम के गेट बंद करवा दिए जाते हैं जिससे सारी लकड़िया वहां आकर रुक जाती है। जब तक वहां पर पुलिस पहुंचती है लकड़िया नहीं मिल पाती ऐसा ही अजब गजब कारनामा नरसिंहपुर में लकड़ी तस्करों ने किया। उन्होंने लकड़ियों को नदियों में बहा तो दिया, लेकिन पुलिस भी इतनी चौकन्ना थी की तुरंत इन लकड़ियों को बरामद कर लिया। यह पूरा मामला नरसिंहपुर जिले की आलनपुर पीठ पर मानपुर क्षेत्र का है।

कटघरे में खड़ा हो गया वन विभाग

बारिश की वजह से बनास नदी का जलस्तर बढ़ गया ।जिसे देखते हुए तस्करों ने इसका फायदा उठा लिया ।सागौन के करीब 52 गट्टे इस तरह से एक के पीछे एक बहा दिए और वहां आसानी से इधर से उधर पहुंचाई जा सके। दूसरी ओर इस मामले की जानकारी किसी तरह जब बन विभाग को लगी तो उनके होश उड़ गए। टीम ने तुरंत लकड़ी की खोजबीन की और आखिरकार उसे तलाश थी लिया ।तस्करी के मामले को लेकर वन विभाग खुद कटघरे में है, क्योंकि विशेषज्ञों का कहना है कि जबरदस्त बारिश के बीच पेड़ों को काटना और फिर इस तरह से उनकी तस्करी करना कोई आसान काम नहीं है। आशंका है कि वन विभाग की किसी कर्मचारी ने तस्करों के साथ मिलकर इस कारनामे को अंजाम दिया है।

बहरहाल नरसिंहपुर जिले के प्रभारी खुद वन मंत्री कुंवर सिंह साहब तस्कर उनके ही प्रभार जिले में 1 को काट रहे हैं और उनकी नाक के नीचे ही वन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हालांकि वन विभाग ने सभी लकड़ियों को जप्त कर लिया है और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के द्वारा पकड़ी गई इस लकड़ी की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।

google news