बच्चे ने साइकिल चलाते हुए चंद सेकेंड में किया कारनामा, रूबिक क्यूब को सॉल्व कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम किया दर्ज

दुनिया में इंसानों के पास टैलेंट की कमी नहीं है। अगर फिर उसे एक अच्छा मंच मिल जाए तो वहां दुनिया को मुट्ठी में कैद कर सकता है। यूं तो सोशल मीडिया पर हर दिन कई प्रतिभाशाली लोगों के वीडियो वायरल होते हैं, जिनकी काबिलियत उन्हें अर्श से फर्श तक पहुंचा देती है। फिर अगर बात करें रानू मंडल की तो वहां सोशल मीडिया से स्टार बन गई है। यह सिर्फ उनके टैलेंट की वजह से हुआ है। अब इस समय एक प्रतिभाशाली बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने साइकिल चलाते हुए चंद सेकंड में रूबिक क्यूब हल करते हुए गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है।

google news

चंद सेकंड में बनाया बच्चे ने विश्व रिकार्ड

दरअसल चेन्नई के रहने वाले एक बच्चे ने साइकिल चलाते हुए रूबिक क्यूब को हल करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें वहां बड़े ही अविश्वनीय तरीके से रूबिक क्यूब को हल कर रहा है। इसका वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस बच्चे का नाम जयदर्शन वेंकटेशन है जिसने ऐसा कर गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। खास बात यह है की रूबिक क्यूब को हल करने में लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन इस बच्चे में इतना टैलेंट है कि उसने साइकिल चलाते हुए इसे चंद सेकंड में हल कर दिया है।

2 साल से जयदर्शन कर रहा है मेहनत

जयदर्शन वेंकटेशन ने 14.32 सेकंड में साइकिल चलाते हुए रूबिक क्यूब को सॉल्व किया है। जयदर्शन को मिली उपलब्धि के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से बताया है कि यहां करीब 2 साल से अपनी स्पीड को बढ़ाने में लगा हुआ है और आज इसी का नतीजा है। उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा और जयदर्शन का वीडियो देखकर हर व्यक्ति हैरत में है।

वहीं साइकिल पर रूबिक क्यूब चालू करने वाले इस बच्चे को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। इसके साथ ही वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक तीन लाख लोग देख चुके है। इसके साथ ही 29 हजार से अधिक लाइक भी मिल गए हैं। वहीं कमेंट में लोग अब जयदर्शन की सराहना करते हुए उसके टैलेंट को देखकर बधाई दे रहे है।

google news