MP में इस जगह 25 हजार एकड़ जमीन में बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, जानिए इसकी खासियत, इन्हें मिलेगा लाभ

इंदौर और भोपाल के बीच देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग ने इसको लेकर 25000 एकड़ जमीन की खोज कर ली है। बताया जा रहा है एयरपोर्ट बन जाने की वजह से कई जिलों को लाभ होगा इसके साथ ही इसमें कई रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। मध्य प्रदेश का यह सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा अभी तक उद्योग विभाग ने एयरपोर्ट के लिए देवास सोनकच्छ और चापड़ा के बीच जमीन देखी है उद्योग विभाग ने अभी तक करीब 25000 एकड़ जमीन की तलाश कर ली है।

google news

दरअसल नए एयरपोर्ट बन जाने से कई तरह के उद्योग के द्वार खुलेंगे ।उद्योग विभाग ने जमीन की तलाश कर ली है। भोपाल जयपुर रोड, शाजापुर देवास रोड और भोपाल इंदौर रोड, नरसिंहगढ़ को आपस में जोड़ा जाएगा। माना जा रहा है कि राज्य के 40 प्रतिशत उद्योग देवास पीथमपुर में है ऐसे में डीएमआरसी के पास भी सरकार इसी इलाके में फोकस करना चाहेगी।

मौसम के अनुरूप जगह होगी तय

जानकारी मिल रही है कि एयरपोर्ट बनाने के लिए जो प्रशासन काम कर रहा है वह ऐसी जगह तलाश कर रहा है जहां पर मौसम साल भर में कितना ज्यादा खराब रहता है और कैसे हालात रहते हैं। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यह देखेंगे की इंदौर देवास सोनकच्छ के बीच का मौसम किस तरह का रहता है। इसी के बाद ही यहां पर एयरपोर्ट बनाने का फैसला लिया जाएगा, क्योंकि अगर खराब मौसम रहता है तो विमानों को लैंडिंग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि जो नया एयरपोर्ट बन रहा है उसके लिए अलग-अलग टीमें काम कर रही है। मध्य प्रदेश के औद्योगिक निवेश एवं नीति प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कुछ दिन पहले इस संबंध में अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से चर्चा की थी। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग टीमें बनाई है जो इस नए एयरपोर्ट को बनाने में काम करेगी।

google news

इस एयरपोर्ट से इन जिलों को होगा फायदा

दरअसल इंदौर भोपाल के बीच बनने वाले इस एयरपोर्ट से कई जिलों को फायदा होने के साथ ही शाजापुर से देवास, एबी रोड, इंदौर भोपाल रोड के साथ ही नरसिंहगढ़ को इन जिलों को जोड़ने की वजह से कई तरह के फायदे भी मिलेंगे इस एयरपोर्ट की जोड़ने की वजह से देश विदेश से आने जाने वालों को काफी फायदा भी होगा इसके साथ ही निवेश करने में भी आसानी रहेगी

करीब 2 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

आपकी जानकारी के लिए बता दें की आष्टा और सोनकच्छ के बीच बनने वाले देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बन जाने से निवेश के अवसर भी पैदा होंगे इसके साथ ही इसमें करीब दो लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा इसके साथ ही उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाली चीजें रियायत दरों में मिल जाएगी।