मध्यप्रदेश के माता-पिता का सपना होगा साकार, अब कम पैसों में बच्चों को बना पायेंगे डॉक्टर, जानें कैसे

मध्यप्रदेश में हर माता-पिता का सपना होता है कि वहां अपने बच्चे को पढ़ा-लिखा कर डॉक्टर बनाएं, लेकिन कुछ ही माता पिता अपने बच्चे के सपने को साकार कर पाते हैं। इसके पीछे की वजह आर्थिक स्थिति होती है, क्योंकि मेडिकल की पढ़ाई के लिए फीस ज्यादा लगती है। जिसकी वजह से कुछ माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाते हैं। वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन रूस भेजते हैं, लेकिन कई बच्चे यहां पर तैयारी के बाद इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं और अपने माता-पिता का सपना साकार करते हैं, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो एग्जाम क्लियर नहीं कर पाते हैं।

google news

कम खर्च में ऐसे बना सकते है डॉक्टर

अभी हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ गया था जिसमें मध्य प्रदेश के कई स्टूडेंट फंस गए थे, उन्हें केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा वापस लेकर आए, लेकिन अब इस आर्टिकल में हम आपको आपके बच्चों के सपने को साकार कैसे कर सकते हैं और उन्हें डॉक्टर किस तरह से बना सकते हैं इसके लिए कुछ जानकारी दे रहे हैं। जिससे आप अपने बच्चों को यूक्रेन के बराबर की फीस में डॉक्टर की पढ़ाई करवा सकते हैं।

दरअसल हर साल मध्य प्रदेश से स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन जाते हैं। वहीं हाल ही में हुए युद्ध की वजह से कई स्टूडेंट की पढ़ाई प्रभावित हुई थी। ऐसे में कई माता-पिता अपने बच्चों को यूक्रेन भेजने के मूड में नहीं है। ऐसे माता-पिता के लिए एक और विकल्प है जिससे वहां अपने बच्चों को डॉक्टर बना सकता है। इसके लिए यूक्रेन भेजने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि यूक्रेन की जगह अन्य देश में भेज सकता है। वहां पर यूक्रेन से कम फीस में डॉक्टर बन सकते हैं इसके लिए कुछ देश की सूची नीचे दी गई है।

अच्छी पढ़ाई का अब सपना होगा साकार

वर्तमान में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई कर अच्छे बड़े अस्पताल में जॉब करें और लाखों रुपए महीना कमाएं या फिर कई डॉक्टर मध्यप्रदेश के बड़े-बड़े अस्पतालों में हैंडल करने में ही लाखों रुपए सालाना पैकेज ले रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी निजी क्लीनिक चला कर लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं। डॉक्टर जितना चाहे उतना कम आ सकता है, लेकिन उसके लिए उनकी पढ़ाई होना जरूरी है। ऐसे में बच्चों को यूक्रेन पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब यूक्रेन से भी कम खर्चे में डॉक्टर की पढ़ाई कर सकते हैं।

google news

किर्गिस्तान में करें मेडिकल की पढ़ाई

अगर कोई माता पिता अपने बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई करवाना चाहता है तो उसे किर्गिस्तान भेज सकता है ।यहां पर 15 से 2000000 रुपए में मेडिकल की पढ़ाई पूरी हो जाती है। यहां यूक्रेन से कम बजट है। यहां पर जलालाबाद मेडिकल यूनिवर्सिटी, एशियाई चिकित्सा संस्थान, ओश चिकित्सा विश्वविद्यालय, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन कॉलेज है जिसमें आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए एडमिशन करवा सकते हैं।

रूस में करें मेडिकल की पढ़ाई

इसके अलावा रूस भी है, जहां कम खर्चे में पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पर 20 से 25 लाख रुपए में मेडिकल की पढ़ाई हो जाती है। इस देश में कुबान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तरी राज्य विश्वविद्यालय, साइबेरियाई राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय, रिया जान मेडिकल यूनिवर्सिटी समेत कई यूनिवर्सिटी यहां पर मौजूद है जिसमें आप मेडिकल की पढ़ाई आसानी से कर सकते हैं।

फिलीपींस से करें एमबीए की पढ़ाई

इसके अलावा फिलीपींस देश का नाम भी सुना होगा। यहां पर पढ़ाई अमेरिकन पद्धति पर कराई जाती है ।इस देश में मेडिकल की पढ़ाई को 2 पार्ट में डिवाइड कर बांटा गया है। जिसमें 1 साल का बीएफ प्रोग्राम वहीं अपीयर नामांकन परीक्षा में अप्रैल होना रहता है। जिसके बाद 4 साल का एमडी कोर्स करना पड़ता है। अगर इस देश में मेडिकल की पढ़ाई के खर्चे की बात करें तो 14 से 15 लाख रुपए आता है। इस देश में भी कई यूनिवर्सिटी है जिसमें आसानी से मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। जिसमें अम्मा स्कूल आफ मेडिसिन यूनिवर्सिटी आफ पर्पेटुअल हेल्प समेत कई यूनिवर्सिटी है जहां बच्चों की पढ़ाई करवा सकते हैं।

जर्मनी में भी है मेडिकल कॉलेज

अगर आप जर्मनी से मेडिकल की पढ़ाई करवाते हैं तो यहां भी यूनिवर्सिटी को बेहतरीन शिक्षा आधुनिक उपकरण और गतिशील वातावरण के लिए पहचाना जाता है, जहां पर आप अपने बच्चों की पढ़ाई करवा सकते हैं या अन्य देशों की तुलना में मेडिकल की पढ़ाई बहुत कम खर्चे में हो जाती है। जिसमें करीब 25 से 30 लाख सालाना फीस होती है। यहां पर हैमबर्ग यूनिवर्सिटी, फ्री यूनिवर्सिटी आफ बर्लिन, रिडल वर्ग यूनिवर्सिटी समेत कई यूनिवर्सिटी है जहां पर बच्चों की पढ़ाई करवा सकते हैं।