आमजनता को महंगाई से मिली बड़ी राहत, औधें मुंह गिरे खाने वाले तेल के दाम, जानिए नया भाव

आम जनता को एक बार फिर महंगाई से राहत मिली है। दरअसल धारा के साथ ही फॉर्चून तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही अब फॉर्चून रिफाइंड तेल में भी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि पाम तेल में मंदी की वजह से सोया तेल के दाम में गिरावट देखने को मिली है। बाजार में सोया रिफाइंड तेल लूज में 1410 रुपए प्रति 10 किलो रह गया है। बेंच मार्क शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड जुलाई सोयाबीन वायदा करीब 7.5% सेंट घटकर $1702 प्रति पर बंद हुआ है।

google news

फॉर्चून सोया और धारा तेल में गिरावट

दरअसल लगातार फार्च्यून रिफाइंड सोया तेल और धारा तेल में गिरावट दर्ज की गई है। अगर इंदौर में लूज तेल प्रति 10 किलो की बात करें तो यहां पर मूंगफली तेल 1590 से 1600, मुंबई मूंगफली तेल 1600, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1410 से 1420, मुंबई सोया रिफाइंड 1450, इंदौर सोयाबीन साल पेंट 1390 से 1395, इंदौर पार्क 1460, राजकोट तेलिया 2530, गुजरात रोज 1560 से 1570 रुपये भाव रहा है।

जानिए तिलहन के नया भाव

इसी तरह अगर बात तिलहन की करें तो सरसों 6300 से 6500, सोयाबीन 6300 से 6700 रुपये क्विंटल, नोएडा 6002 से 6200 रुपए क्विंटल का भाव रहा है। इसके साथ ही अगर प्लांटों के सोयाबीन भाव की बात करें तो महाकाली 6650, पेस्टी 6050, बैतूल 6600, कास्ता 6625 ,रुचि 6575, धानुका 6650, प्रकाश 6650 का भाव रहा है। इसी तरह विदेश में आई गिरावट के साथ ही सोया डीओसी में निर्यात मांग कमजोर बनी रहने से घरेलू मंडियों में सोयाबीन की कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही डिओसी कीमतों में 500 से 1000 रुपये प्रति टन की मंदी रही है।

बहरहाल इससे पहले फार्च्यून रिफाइंड सोया तेल और धारा तेल की कीमतों में नरमी देखी गई है। फार्च्यून रिफाइंड सोया तेल की कीमत 10 रुपये प्रति किलो तक गिरी है। इसके साथ ही धारा के सरसों तेल की कीमत में 15 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। लगातार तेल की कीमत में गिरावट होने से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। इस समय सोया तेल की बात करें तो 150 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।

google news