इंदौर एयरपोट पर बैगेज स्कैन कराने की झंझट खत्म, अब यात्रियों को मिलेगी ये नई सुविधा, होगा ये फायदा

इंदौर के देवी अहिल्या होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से हर दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। हालांकि अब तो इंदौर का हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय हो चुका है। ऐसे में यहां से सीधे दुबई तक की फ्लाइट मिलती है। यहां से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अब यात्रियों की एयरपोर्ट पर बैगेज स्कैन कराने की झंझट खत्म हो जाएगी ।इनके लिए अब 110000000 की लागत से नया सिस्टम बनाया गया है। जिसके बाद इन बैगेज सिस्टम में समय और संसाधनों की बचत भी होगी और यात्री का सामान आसानी से चेक हो जाएगा।

google news

11 करोड़ की लागत से लगाया नया सिस्टम

दरअसल वर्तमान में देखा जाता है कि इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों का बैग स्कैन करने के लिए कर्मचारी खड़े रहते हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर एक मशीन लगी हुई होती है जिसके माध्यम से बैग स्कैन होता है। लेकिन अब समय और संसाधनों की बचत के लिए 11 करोड़ की लागत से नया सिस्टम शुरू किया गया है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

मुख्यालय से ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम की अनुमति मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने नवंबर 2020 को टेंडर जारी किए थे। काम 1 साल के अंदर पूरा होना था, लेकिन महामारी की वजह से इसमें देरी हो गई थी। अब सिस्टम इनस्टॉल होने के कारण ट्रायल भी शुरू हो चुका है।

इस तरह मिलेगी यात्रियों को सुविधा

इंदौर देवी अहिल्या विमानतल पर जो सुविधा शुरू की गई है। वहां देश के बड़े और चुनिंदा एयरपोर्ट पर मिलती है। इस सिस्टम में यात्रियों का समय बचेगा और फ्लाइट का लोड अधिक होता इससे समय और संशोधन दोनों की बचत होगी ।एयरपोर्ट प्रबंधक की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अब यात्रियों को चेक इन काउंटर पर आकर अपने बैगेज एलाइंस कर्मचारियों को देना होंगे। यह कर्मचारी कन्वेयर बेल्ट पर सामान रखेंगे और कार्गो एंड लॉजिस्टिक्स डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट्स की निगरानी में इन वेगास स्किन किए जाएंगे।

google news