मध्यप्रदेश के शिक्षकों की बल्ले बल्ले, 3 सितंबर को 16 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर पढ़ाने के लिए करेंगे विदा

मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए शनिवार को बहुत ही अच्छी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रोजगार दिवस आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 3 सितंबर को भोपाल में करीब 16000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपकर पढ़ाने के लिए विदा करने की बात कहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में विभिन्न विभागों में करीब 100000 सरकारी नौकरी दी जाएगी जिसका लाभ भी हर महीने कार्यक्रम कर नियुक्ति पत्र सौंपकर किया जाएगा।

google news

3 सितंबर को शिक्षकों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

दरअसल शनिवार को रोजगार दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिन शिक्षकों का चयन किया गया है, उन्हें स्वयं राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में 3 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि बहनों ने चमत्कार कर दिया है। 200000000 की छोटी.छोटी चीजें बनाकर आत्मनिर्भर की ओर लगातार कदम बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बैंकों से लोन दिलवा कर इसका ब्याज भी 2 प्रतिशत जमा करवा रहे हैं।

महिलाएं अलग-अलग जगह चला रही 7 फैक्ट्रियां

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की यूनिफार्म भी स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाई जा रही है। यह महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 7 फैक्ट्रियां संचालित कर रही है। रोजगार दिवस पर इंदौर के मानिक बाग रोड स्थित अमरदास हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कई बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने टॉय क्लस्टर का शिलान्यास किया, साथ ही रोजगार की विभिन्न योजनाओं में चिन्हित युवाओं को भी ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे।

1 लाख से अधिक नौकरियां देंगे

इस कार्यक्रम के दौरान कन्याओं का पूजन करने के बाद उन्हें उपहार भी दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 100000 नौकरी देने की घोषणा की है। वहीं उन्होंने हर महीने कार्यक्रम करके नियुक्ति पत्र सौंप कर काम करने के लिए भी रवाना कर दिया है। विभिन्न विभागों में सरकार या नौकरी दी जाएगी वहीं पुलिस विभाग के लिए तैयारी भी चल रही है।

google news

जरूर पढ़ें :