फिर 7 वें आसमान पर पहुंचेंगा सोया तेल, विदेशी बाजारों में भी आ गई तेजी, जानिए ताजा भाव

इस समय महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। विदेशी बाजारों में आई तेजी के बाद अब सोया तेल के दाम भी बढ़ गए हैं। जानकारी मिली है कि चीन की खरीदी बढ़ने के साथ ही अमेरिका में सोया की फसल कम आने का अनुमान है। सूत्रों का कहना है चीन की मांग विश्व बाजार में भाव को कुछ समर्थन दे सकती है, लेकिन आगामी दिनों में वैश्विक मंदी की आशंका भाव दबा सकती है। सरकारी नीतियों और मानसून की चाल पर भी बहुत कुछ निर्भर है। ऐसे में लगातार सोया तेल के भाव बढ़ते जा रहे हैं।

google news

जानिए ताजा तेल के भाव

बीते महीने सोया तेल की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन फिर से सोया तेल में उछाल देखने को मिल रहा है। इंदौर में लूज तेल प्रति 10 किलो के भाव बढ़ गए हैं। ऐसे में अब मूंगफली तेल 1580 से 1600 रुपये, मुंबई मूंगफली तेल 1590 रुपये, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1255 से 1260 रुपये, इंदौर सोयाबीन सॉल्वेंट 1230 से 1235 रुपये, मुंबई सोया रिफाइंड 1270 रुपये से मुंबई पाम तेल 1190 रुपए मिल रहा है। इसी तरह कपासिया तेल 1355 रुपये के भाव चल रहे हैं।

जानें तिलहनों के भाव

वहीं इस समय अगर तिलहनों की बात करें रायडा 6000 से 6100 रुपये, सरसों 6100 से 6200 रुपये,टोली 4100 रुपये,सोयाबीन 6000 से 6095 रुपये,का भाव रहा है। इसी तरह प्लांट के सोयाबीन के भाव की बात करें तो बेतूल 6500 रुपये से महाकाली 6325 रुपये,प्रेस्टीज 6300 रुपये इसी तरह कपासिया किलो 60 किलो की कीमत के भाव इंदौर में 2025 रुपये, देवास में 2025 रुपये, उज्जैन में 2025 रुपये, खंडवा में दो हजार, बुरहानपुर में दो हजार, अकोला में 2900 रुपये का भाव रहा है।

बहरहाल विदेशी बाजार में आई तेजी की वजह से सोया तेल के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चीन की मांग विश्व बाजार में भाव को समर्थन दे सकती है ।ऐसे में घरेलू बाजार में भी तेल की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है। एक तरफ महंगाई की वजह से आम जनता काफी परेशान है ।दूसरी तरफ तेल के भाव एक बार फिर बढ़ जाने से आम जनता को बड़ा झटका लगेगा।

google news