IPL 2022 Playoffs में गुजरात के बाद ये 3 टीमें बना सकती है जगह, ये है इनकी खास वजह

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन बहुत ही रोमांचक चल रहा है। इस बार कुछ ही टीमें अच्छा प्रदर्शन कर पाई है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग का इस साल बहुत ही खराब रहा है। दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। जिसकी वजह से प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहुंच गई है। वहीं अभी तीन ऐसी और टीमें है जो प्लेऑफ में जगह बना सकती है। हालांकि अभी इन्हें कुछ मुकाबले जीतने होंगे आइए नजर डालते हैं।

google news

ये टीमें प्लेऑफ में बना सकती है जगह

आईपीएल 2012 के 15वें सीजन में दो नई टीमें जुड़ी है जिनमें लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस है। इन दोनों टीमों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है ।अगर बात लखनऊ सुपर जाइंट्स की करें तो बहुत ही शानदार मुकाबला खेला है। कप्तान केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अभी तक टीम ने 10 मैचों में से सात मुकाबले जीत चुकी है। वहीं इस टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी है जिनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत है। वहीं लखनऊ को अब चार मैचों में से सिर्फ एक मैच जीतना है। अगर इस मुकाबले को वहां जीत लेती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी।

वहीं राजस्थान रॉयल संजू सैमसंग की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस टीम ने अब तक 10 मुकाबलों में से छह मुकाबले जीते हैं इनके पास स्पिन गेंदबाजी बहुत ही शानदार हैं। इनके पास यूज़वेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन जैसे स्पिनर गेंदबाज है। जिनकी बदौलत टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। इनके पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं। वहीं इनके पास फास्ट बॉलिंग करने वाले भी गेंदबाज है जिनमें ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा है।

सनराइज हैदराबाद के पास है ये ताकत

सनराइज हैदराबाद भी समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद का खराब प्रदर्शन रहा है। टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद साथ में में से पांच में जीत लिए हैं और ऐसे में टीम अब पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है। इनके पास गेंदबाजी की ताकत है और इसकी बदौलत शानदार प्रदर्शन कर रही है ।उमरान मलिक शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं उन्होंने 15 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही नटराजन ने 17 विकेट झटके हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के पास गेंदबाजी के तौर पर यह दो गेंदबाज हैं। वहीं बल्लेबाजी के लिए ओपनर केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा भी फॉर्म में चल रहे हैं। जिसकी वजह से यह खिलाड़ी अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह दिलवा सकते हैं।

google news